सिंगरौली : बारात से लौट रहे बारातियों का वाहन पलटा, 12 लोग घायल

सिंगरौली : जिले में सड़क हादसे में सोमवार को 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना सिंगरौली की है, जहां बारात से लौट रहा पिकअप वाहन सड़क पर पलट गया जिससे 12 लोगों के सिर, हाथ और पैर में कई गंभीर चोटें आई हैं.

Advertisement

सोमवार सुबह वे लौट रहे थे तो माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत छतकरम गांव के मुख्य मार्ग पर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन में करीब 15-16 लोग सवार थे, जिसमें से 12 लोगों को गंभीर चोटें आईं. घटना की जानकारी मिलते ही माड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज जारी है.

थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि सभी लोग पिकअप वाहन में सवार हो कर बारात से वापस आ रहे थे. तभी वाहन पलटने से 12 लोग घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.” वहीं, बताया जा रहा है कि घायलों में से कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Advertisements