PM मोदी और जेडी वेंस की हुई मुलाकात, प्रधानमंत्री आवास में अमेरिकी उपराष्ट्रपति का गर्मजोशी से हुआ स्वागत 

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिनों के दौरे के लिए भारत आए हैं. सोमवार सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर उनका हवाई जहाज दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा. एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उन्हें रिसीव करने के लिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे थे. भारत पहुंचे वेंस दौरे के पहले दिन शाम को पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए प्रधानमंत्री हाउस पहुंचे. यह दौरा दोनों देशों के बीच सहयोग के नए अवसर उत्पन्न करने और संबंधों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी और जेडी वेंस की बीच हुई मुलाकात

7 लोक कल्याण मार्ग पर स्थित प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी और जेडी वेंस के बीच मुलाकात हुई. पीएम मोदी ने वेंस की पत्नी और बच्चों से भी मिले. गर्मजोशी से वेंस परिवार का स्वागत किया गया. वेंस परिवार के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया.

प्रधानमंत्री आवास पहुंचे जेडी वेंस

जेडी वेंस पीएम मोदी से मिलने के लिए प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दोनों के बीच भारत-अमेरिका व्यापार, टैरिफ मुद्दे, रक्षा सहयोग, क्वाड और रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा संभव है. यह यात्रा राष्ट्रपति ट्रंप के आगामी भारत दौरे की रूपरेखा तय करने और दोनों देशों के बीच चल रही टैरिफ वार्ता के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है. साथ ही वेंस के लिए डिनर होस्ट किया जाएगा.

अपने निवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर अमेरिकी दल की मेजबानी करेंगे.

परिवार के साथ जेडी वेंस का भारत दौरा

जेडी वेंस का यह भारत दौरा बेहद ही खास है. वह अपने परिवार के साथ भारत आए हैं. पत्नी उषा, बच्चों इवान, विवेक और मीराबेल भी वेंस के साथ आए हैं. जेडी वेंस अमेरिका के उपराष्ट्रपति उपराष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार भारत की यात्रा कर रहे हैं.

जेडी वेंस ने किया अक्षरधाम मंदिर का दर्शन

जेडी वेंस अपने परिवार के साथ दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर दर्शन करने पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. मंदिर दर्शन के बाद वेंस ने कहा है कि मेरे बच्चों को अक्षरधाम मंदिर बहुत पसंद आया. इतने आदर से स्वागत करने के लिए आपका धन्यवाद करता हूं.

भारत-us व्यापार समझौते पर क्या बोलीं निर्मला सीतारमण?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में कहा है कि भारत और अमेरिका इस वर्ष के शरद ऋतु तक एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण को अंतिम रूप दे देंगे. वू इंस्टीट्यूट में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “दोनों देश समझौते के लिए काम कर रहे हैं, इस साल के शरद ऋतु तक यह हो जाना चाहिए’. यह समझौता ट्रंप प्रशासन के टैरिफ के प्रभाव को कम करने और 2030 तक दोनों देशों के बीच लगभग 500 अरब डॉलर के व्यापार लक्ष्य को पाने में मदद करेगा.

वेंस का भारत दौरा में क्या है खास?

प्रधानमंत्री मोदी और वैन्स के बीच व्यापार, टैरिफ और भारत-अमेरिका संबंधों पर महत्वपूर्ण बातचीत होगी, जो बदलते वैश्विक परिदृश्य और भारत की बढ़ती भूमिका को दर्शाता है. इस यात्रा का उद्देश्य औपचारिक कूटनीति के साथ-साथ निजी तौर पर जड़ों से जुड़ना भी है, क्योंकि उनकी पत्नी उषा वैन्स भारतीय मूल की हैं. यह महज एक औपचारिक मुलाकात नहीं है. भारत को जिस नजरिये से पूरी दुनिया देखती है उस बदलाव की झलक यहां पर दिखाई देती है.

 

Advertisements
Advertisement