Left Banner
Right Banner

फतेहपुर : विवाह समारोह में नेक मांगने को लेकर हुआ विवाद, पुलिस से की शिकायत

फ़तेहपुर जिले के खखरेरु थाना क्षेत्र के रक्षपालपुर मे स्थित पुष्पा मैरिज हॉल में शादी समारोह में रसम के दौरान अराजक तत्वों के द्वारा लड़की पक्ष के लोगों को गाली गलौज मारपीट कर हवा में दो से तीन राउंड फायर किया. जिसके कारण शादी समारोह में भगदड़ मच गई.

लड़की पक्ष के आलोक सिंह ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि कल मेरे भतीजी की शादी थी बारात थाना क्षेत्र के मोहनापुर से आई हुई थी लड़के को गाड़ी से उतरने की रस्म अदा की जा रही थी. तभी धाता थाना क्षेत्र के नागरूआ के रहने वाले प्रमोद सिंह अर्पित सिंह अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ नशे की हालत में कार्यक्रम में पहुंचे और रसम का विरोध करने लगे जिसे लड़की पक्ष वालों ने रोकना चाहा तो अराजक तत्वों के द्वारा गाली गलौज व मारपीट करना शुरू कर दिया.

जिसको देखकर पुष्पा मैरिज हॉल के मालिक पुष्पराज सिंह मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करने की कोशिश किया लेकिन शराब के नशे में अराजक तत्वों के द्वारा उनके साथ भी मारपीट की गई वह गाड़ी में बैठकर जान से मारने की नीयत से दो राउंड फायर किए. जिसके कारण शादी समारोह में अफरा तफरी मच गई क्राइम प्रभारी श्याम सुंदर यादव ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement