जाति छुपाकर हो रही थी शादी, पता चलते ही मंडप से भागा दूल्हा; दुल्हन पक्ष ने बारातियों को बनाया बंधक

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक शादी समारोह के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया है. यह ड्रामा उस समय शुरू हो गया जब एक शादी समारोह के दौरान दूल्हा अचानक मंडप से फरार हो गया. इस मामले की जानकारी होते ही दुल्हन बेहोश हो गई. पंडाल में अफरा-तफरी मच गई. दूल्हे के फरार होने के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे की मामी और अगुवा सहित कई अन्य लोगों को बंधक बना लिया था. वहीं, इसके बाद उन्होंने दुल्हा सहित कई लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

मुजफ्फरपुर के धर्मशाला चौक स्थित मंदिर में शादी करने आया दूल्हा फरार हो गया. दूल्हे के फरार की सूचना मिलते ही लड़की पक्ष के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. दोनो पक्षो के बीच कई घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इस दौरान दोनों पक्षों में नोक झोंक और हाथापाई की नौबत तक आ गई. इस बीच गुस्साए दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे की मामी और अगुआ सहित कई अन्य लोगों को बंधक बना लिया.

दुल्हा मंडप से फरार

देखते ही देखते मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि लड़की पक्ष के लोग नगर थाना पहुंच गए. जिसके बाद पीछे-पीछे लड़के पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए. दोनों के पक्षों के बीच थाने में ही काफी देर तक बहस बाजी होती रही. लड़की पक्ष के लोग उसी लड़के से शादी करने पर काफी देर तक अड़े रहे. लड़की वालों का कहना था कि जब तक लड़का नहीं आएगा, तब तक उसकी मामी सहित अन्य लोगों को वे थाने से नहीं जाने देंगे. इस दौरान वॉर वधु पक्ष का अगुआ दोनो के बीच समझौता कराने की कवायद में जुट रहा.

6 महीने से चल रही थी शादी का बात

दोनों पक्षों ने अगुआ को इसके लिए जिम्मेदार बताया. इस पूरे मामले में अगुआ का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच छह महीने से शादी की बात चल रही थी. वे लोग एक दूसरे के घर भी गए थे. लड़की पक्ष के लोगों ने पुलिस को बताया कि इस घटना से वह काफी मर्माहत है. मंडप से फरार हुआ दुल्हा पूर्वी चंपारण के ढाका थाना क्षेत्र का रहने वाला था. जिसकी शादी पटना में अगम कुआं इलाके में रहने वाली लड़की के साथ तय हुई थी. लड़का अपनी जीजा के साथ दिल्ली जंक्शन पर स्टॉल लगाकर सामान बेचता है.

अलग जाति को लेकर हुआ था विवाद

लड़के की मामी ने लड़की का आधार कार्ड मांगा. इसमें पता चला कि लड़की दूसरी जाति की है और झूठ बोलकर यह शादी तय हुई है. इसके बाद लड़के की मामी ने कहने पर दुल्हा और उससे माता-पिता मंदिर से फरार हो गए. लड़की पक्ष का कहना है कि उन्होंने अलग जाति होने की जानकारी पहले दे दी थी. लड़की के भाई ने बताया कि शादी टूटने के बाद से ही बहन खुदकुशी करने की धमकी दी देर रही है. लड़की के भाई ने दुल्हे और उसके माता-पिता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

Advertisements