जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर निवासी वृद्ध ने परिवारिक विवादों के चलते पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर आत्महत्या कर ली। उसने पत्नी को मरा हुआ समझ लिया था।
अमरपाटना थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम लालपुर निवासी जग्गू कोल पिता फक्कड़ कोल (55 वर्ष) ने पत्नी दुईजी कोल पति जग्गू कोल (50 वर्ष) के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला किया। पत्नी को मरा समझकर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घायल पत्नी को इलाज के लिए संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
बीते कई सालों से अलग रहे थे पति-पत्नी
पुलिस ने बताया कि दोनों पति-पत्नी की आपस में नहीं बनने के कारण बीते कई सालों से अलग-अलग रहते थे। पति को पत्नी का काम करना पसंद नहीं था। सोमवार की दोपहर को किसी बात से नाराज पति ने एकाएक पत्नी के ऊपर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया।
उसे मरा समझ कर दो मंजिला घर की छत पर जाकर पिलर के हिस्से में रस्सी बांध कर खुदं भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी की हालत अब ठीक बताई जा रही है।
बहू ने दी पुलिस को सूचना
एसडीओपी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि बुर्जुग दंपती के तीन बेटे हैं। तीनों अलग-अलग रहते हैं। सभी के घर बस्ती में ही बने हैं। घटना के वक्त हल्ला सुनकर नजदीक ही रहने वाली एक बहू ने जग्गु कोल को कुल्हाड़ी से हमला करते देखा। उसने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुुंचने से पहले वह फांसी लगाचुका था।