अमेठी में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, ताबड़तोड़ गोलियां और लाठी-डंडों से गांव में मचा हड़कंप

अमेठी : गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के संभावा गांव में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हुए खूनी संघर्ष में जमकर लाठी-डंडे चले और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गईं. इस संघर्ष में ग्राम प्रधान संजय यादव समेत कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस बल की भारी तैनाती के चलते अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी सोनू कश्यप और एक अन्य पक्ष के बीच लंबे समय से चली आ रही रंजिश को अचानक हिंसक हो उठी. पहले कहासुनी हुई और फिर देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से हमला शुरू हो गया. कुछ ही देर में गोलियां चलने लगीं, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई.

घटना में सोनू कश्यप सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं दूसरे पक्ष के हिस्ट्रीशीटर और ग्राम प्रधान संजय यादव को भी गोली लगने की सूचना है, जिन्हें परिजन इलाज के लिए अज्ञात स्थान पर लेकर फरार हो गए हैं.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल और जिला अस्पताल पहुंचे. गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

Advertisements