Left Banner
Right Banner

Bhilai News: जाली नोट खपाते हुए पकड़ाया युवक, बोला कचरे के ढेर से मिले थे नोट

भिलाई। पुरानी भिलाई पुलिस ने एक युवक को जाली नोट खपाते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपित भिलाई-3 के जलाराम बेकरी पर पहुंचा था और वहां से एक आइसक्रीम खरीदने के बाद उसने वहां पर जाली नोट दिए। नोट का कागज बहुत ही पतला और प्रिंट बहुत ही निम्न स्तर का था। आरोपित ने चार से पांच दिन पहले भी उसी दुकान पर 200-200 के चार नोट खपाए थे। दोबारा जाली नोट देने पर दुकानदार ने उसे पहचान लिया और पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 200 के 11 और 500 के 18 जाली नोट मिले।

पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया है कि उसे भाठागांव रायपुर बस स्टैंड के पास कचरे के ढेर से नकली नोट मिले हैं, लेकिन उसकी बातें संदेहास्पद लग रही है।

पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचित नोट को रखने व उसका असली के रूप में इस्तेमाल करने की धाराओं के तहत प्राथमिकी की गई है।

पुलिस ने बताया कि वीरेंद्र नगर आर्ट्स कालेज के पीछे सरायपाली जिला महासमुंद निवासी आरोपित नरेंद्र सिंह (43) को जाली नोट खपाते हुए गिरफ्तार किया गया है।

आरोपित वर्तमान में रायपुरा रामनगर डीडी नगर रायपुर में किराये के मकान में रहता है। आरोपित शनिवार की रात को ज्योति स्कूल के पास चरोदा स्थित जलाराम बेकरी पहुंचा।

वहां पर उसने 50 रुपये की आइसक्रीम पैक कराई और 500 रुपये का नोट दिया। वो नोट नकली थी। जिसके बाद दुकान संचालक विवेक कुलश्रेष्ठ ने पुरानी भिलाई पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित को पकड़ा।

शिकायतकर्ता विवेक कुलश्रेष्ठ ने पुलिस को बताया कि पांच दिन पहले भी आरोपित रात में दुकान पर पहुंचा था।

उस समय शिकायतकर्ता के पिता गिरीशचंद्र कुलश्रेष्ठ दुकान पर थे। उस समय आरोपित ने कुछ कुछ सामान लिए और 200-200 के चार नोट दुकान में दिए थे।

200 और 500 के नोट का सीरियल नंबर एक

आरोपित ने पांच दिन पहले जो 200-200 के नोट दिए थे और शनिवार की रात को जो 500 रुपये का नोट दिया था, उनका सीरियल नंबर एक ही था। आरोपित ने आइसक्रीम के बदले नोट दिया तो शिकायतकर्ता ने नोट को हाथ में लिया तो उसे संदेह हुआ। जिसके बाद उसने पिता को फोनकर बुलाया। शिकायतकर्ता के पिता ने दुकान पर जाकर देखा तो उसने आरोपित को पहचान लिया। आरोपित द्वारा दिए गए नोट का मिलान करने पर उनका सीरियल नंबर भी एक मिला।

और भी नोट खपा चुका है आरोपित, चोरी के मामले में जा चुका है जेल

आरोपित नरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने और भी जाली नोट खपाए हैं। उसने रायपुर के एक कूलर दुकान और फल की दुकान पर नोट खपाए हैं। पुलिस उसे लेकर रायपुर गई तो कूलर की दुकान से 500 के दो नोट मिला। वहीं फल की दुकान की दुकान वाले से एक नोट मिला और एक नोट को उसने फाड़ दिया था। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को ये भी बताया कि वो चोरी के मामले में जेल जा चुका है। जाली के नोट के बारे में उससे पूछताछ की जा रही है।

Advertisements
Advertisement