Left Banner
Right Banner

आसमान से बरस रही आग, गर्मी और लू से हाल-बेहाल, तापमान पहुंचा 44 डिग्री

आसमान से इन दिनों आग बरस रही है. सुबह 10 बजे के बाद घरों से निकला बेहद कठिन है. आलम यह है कि एक ओर जहां प्रचण्ड गर्मी ने हाल-बेहाल की है. वही दूसरी ओर लू के थपेड़ों से लोग बीमार होने लगे.

दरअसल अप्रैल महीने के तीसरे सप्ताह से ही सूर्य देवता अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिये हैं. पिछले एक सप्ताह से लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग भले ही 44 डिग्री के आस-पास बता रहा हो, लेकिन तापमान 47 डिग्री की तरह महसूस हो रहा है. वही लू के थपेड़ो ने लोगों को परेशान कर दिया है. हालात यह है कि सुबह 10 बजे से घरों से निकला मुश्किल हो जा रहा है. शाम 5 बजे तक गर्मी का एहसास हो रहा है. वही कड़ाके की धूप में स्कूली बच्चे सबसे ज्यादा परेशान होकर लू के चपेट में आ रहे हैं. प्रचण्ड गर्मी के आगे अब किसी का बस नही चल रहा है. यहां तक कि आज कूलर भी जवाब दे रहे थे.

मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 46 डिग्री एवं न्यूनतम 21 डिग्री रहा है. जबकि गत वर्ष आज की स्थिति में 40 डिग्री एवं न्यूनतम 25 डिग्री थी. वही हवा 9 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चल रही थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी आगे आने वाले दिनों में गर्मी और पड़ सकती है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आगे आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा.

Advertisements
Advertisement