खजुरहन गांव में फिर भड़का विवाद : अंतिम संस्कार के लिए खुदाई पर दो पक्ष आमने-सामने, भारी पुलिस बल तैनात

मऊगंज : जिले की ग्राम पंचायत खजुरहन में एक बार फिर पुराना विवाद गहराता दिखा, जहां बीती देर रात अंतिम संस्कार के लिए की गई खुदाई ने दो पक्षों को आमने-सामने ला खड़ा किया. मंदिर परिसर से सटी भूमि पर विवादित रूप से गड्ढा खोदने की घटना के बाद तनाव उत्पन्न हो गया है, जिससे गांव में एक बार फिर अशांति का माहौल बन गया.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस स्थान को लेकर पूर्व में विवाद खड़ा हुआ था, वहां आज फिर एक पक्ष द्वारा अंतिम संस्कार के लिए गड्ढा खोदे जाने से विवाद ने नया रूप ले लिया. यह वही भूमि है, जिसे लेकर एक महीने पहले लंबा धरना प्रदर्शन हुआ था और जिसे जिला प्रशासन की पहल पर शांत कराया गया था. उसके बाद सोमवार की देर रात शव को कब्र में दफनाने के लिए विवाद उत्पन्न हो गया.

 

 

दूसरे पक्ष का कहना है कि यह स्थल धार्मिक दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है और परिसर के निकट अंतिम संस्कार की क्रिया उनकी भावनाओं को आहत करती है. उन्होंने इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए तुरंत प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की.

 

सूचना मिलते ही तहसीलदार, पटवारी और थाना प्रभारी सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा. स्थिति को संभालने के लिए दोनों पक्षों से बातचीत की गई। अंततः प्रशासन ने विवादित स्थल से कुछ दूरी पर अंतिम संस्कार करने का सुझाव दिया, जिसे एक पक्ष ने स्वीकार कर लिया। हालांकि दूसरा पक्ष अब भी विरोध पर अडिग है.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस, 100 से अधिक जवानों के साथ मौके पर मुस्तैदी से डटी हुई है. हालांकि हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, परंतु प्रशासन शांति बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Advertisements