जशपुर: ग्राफटेड टमाटर और मिर्च की खेती से बेहराखार के किसान को मिल रहा अच्छा मुनाफा, टमाटर के विक्रय से 5 लाख से अधिक की हुई आमदनी

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले के किसानों को उद्यान विभाग के द्वारा विभागीय योजनाओं से लगातार लाभान्वित किया जा रहा है. इसी कड़ी में कुनकुरी विकासखंड के ग्राम बेहराखार निवासी तोपचंद भण्डारी को ग्राफटेड टमाटर और मिर्च की खेती से उघान विभाग की तकनीकी सहायता से टमाटर का अच्छा उत्पादन हो रहा है.

Advertisement

बेहराखार निवासी तोपचंद भण्डारी ने बताया कि पहले व परंपरागत विधि से सब्जी की खेती करते थे जिससे अच्छा फसल नहीं हो पाता था. उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग से तकनीकी  सहायता मिलने से अपने खेत में ग्राफटिंग टमाटर एवं मिर्च का रोपण मल्चिंग सीट के माध्यम से किया.

अपने खेत में टमाटर फसल 1.200 हें. एवं 0.300 हें. में ग्राफटेड मिर्च कुल 1.500 हें. में किया, जिससे उनको 225 क्विंटल टमाटर से 6 लाख 75 हजार रूपये का टमाटर विक्रय किया गया उन्होंने बताया कि उनको 5 लाख 60 हजार रूपए का आर्थिक लाभ प्राप्त हुआ. किसान ने बताया कि वर्तमान में फिर से  ग्राफटेड टमाटर की खेती किए हैं. आस पास के किसानो को भी उद्यानीकी विभाग की योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आमदनी बढ़ाने का सुझाव देते रहते हैं.

Advertisements