बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को मिली जान से मारने की धमकी, अलर्ट मोड पर मुंबई पुलिस 

कांग्रेस के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी मिली. एक ईमेल के जरिए उन्हें ये धमकी दी गई. इसकी सूचना जीशान ने पुलिस को दी. सुरक्षा के मद्देनजर जीशान के बांद्रा स्थित आवास पर मुंबई पुलिस पहुंच गई. इससे पहले बाबा सिद्दीकी की मुंबई में ही बेटे के दफ्तर के बाहर कुछ हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Advertisement

जशान के पिता की मुंबई में हुई थी हत्या

एनसीपी नेता जीशान के पिता बाबा सिद्दीकी, जो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे, उनकी 12 अक्टूबर 2024 को बांद्रा ईस्ट में तीन हमलावरों ने गोली मार दी थी. जिसके बाद बाबा को लीलावती अस्पताल ले जाया गया था. जहां उन्हें मृत घोषित किया गया.

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में क्या अपडेट है?

दिवंगत बाबा सिद्दीकी के हत्या के मामले में उनकी पत्नी शेहज़ीन सिद्दीकी को विशेष अदालत ने हस्तक्षेप करने की अनुमति दी है. स्पेशल मकोका जज बी.डी. शेल्के ने शेहजीन की अर्जी को स्वीकार किया. पुलिस ने इस मामले में अब तक 26 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.

कौन हैं जीशान सिद्दीकी?

जीशान सिद्दीकी महाराष्ट्र के मुंबई स्थित बांद्रा (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. 24 अक्टूबर 2019 से 23 नवंबर 2024 तक वह महाराष्ट्र विधान सभा के सदस्य रहे हैं. 2024 में कांग्रेस ने जीशान को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

जिसके बाद उन्होंने अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर लिया

Advertisements