उत्तर प्रदेश के झांसी में पत्नी की बेवफाई से परेशान होकर एक युवक ने करीब 150 फीट गहरी खादान में कूदकर सुसाइड कर लिया. सुसाइड करने से पहले वह अपनी बहन के घर डेली गया हुआ था. यहां उसने पानी पिया और भांजी से कहा कि आज मेरा आखरी दिन अब अब नहीं मिलूंगा. आरोप है कि मृतक की पत्नी ने पहले उसका घर बिकवाया और फिर बदले में मिली हुई सारी रकम लेकर प्रेमी के साथ भाग गई. जांच पड़ताल की तो पता चला कि वो प्रेमी के साथ शादी भी कर चुकी है. इससे पति डिप्रेशन में चला गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव की है.
मृतक करीब 55 साल का रामगोपाल प्रजापति बताया गया है. वह महानगर के सीपरी बाजार थानान्तर्गत नंदनपुरा गली नम्बर 7 का रहने वाला था. छोटे भाई भगवानदास उर्फ बंटी प्रजापति के अनुसार रामगोपाल की लगभग 25 वर्ष पहले निशा से शादी हुई थी. शादी के बाद निशा ने एक बेटे को जन्म दिया था. जिसकी मृत्यु हो गई थी. इसके बाद कई सालों बाद दो और बच्चों को जन्म दिया है. जिनकी उम्र 8 और 3 साल है. कुछ समय पहले भाभी निशा का किसी से अफेयर हो गया. इसके बारे में हम लोगों को जानकारी नहीं थी. इसी बीच करीब 6 माह पहले भाई रामगोपाल ने 11 लाख रुपए में घर बेच दिया था. उनके हिस्से के उन्हें साढ़े 5 लाख में से 3.80 लाख रुपए मिल चुके थे. एक दिन भाभी निशा अचानक करीब 3 लाख रुपए लेकर दोनों बच्चो के साथ भाग गई. जांच पड़ताल की तो पता चला कि निशा अपने प्रेमी के साथ भागी है. उसके साथ उन्होंने पूर्व में ही शादी भी कर ली थी. इस बात से भाई रामगोपाल परेशान रहने लगे.
बीते 19 अप्रैल को रामगोपाल अपनी बहन क्रांति के पास उसके गांव डेली गया हुआ था.बहन-बहनोई काम पर गए थे. घर में 14 साल की भांजी थी. भांजी से उन्होंने पानी मांगा और फिर बोले कि आज मेरा आखिरी दिन है. आज के बाद हम नहीं मिलेंगे. इसके बाद वो घर से निकल गए. उसने रात करीब 8 बजे डेली गांव में स्थित 150 फीट गहरी खादान में छलांग लगा दी. लोगों ने कूदते हुए देखा तो परिजनों को सूचना दी. तब से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. भाई ने बताया कि खादान में 60 से 70 फीट पानी था. ऐसे में गोताखोर नीचे तक नहीं पहुंच पाए. आज शव ऊपर आ गया. तब पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि राम गोपाल प्रजापति जिसकी उम्र करीब 55 साल है. वह नन्दनपुरा सीपरी बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला. यह अपनी बहन के गांव रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गया हुआ था. जहां वह अपनी भांजी से ये बोलकर निकल गया था कि आज उसका आखरी दिन है. इसके बाद उसने खदान में जाकर छलांग लगा दी. जिससे इसकी मौत हो गई. इसकी आज थाने की पुलिस को सूचना मिली थी जिस पर मौके पर पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. सुसाइड कारण बताते उन्होंने कहा कि घर वालों ने बताया कि करीब छह माह पहले इसकी पत्नी अपने बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ भाग गई थी. जिस कारण वह अवसाद हो गया था, इसी कारण उसने सुसाइड कर लिया था.