उधार चुकाने से बचने के लिए पिता ने रची बेटे के अपहरण की साजिश… दोनों गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस ने सोमवार को बताया कि एक व्यक्ति ने उधार लिए गए पैसे चुकाने से बचने के लिए अपने बेटे की मदद से अपहरण की फर्जी साजिश रची. शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस ने दोनों को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

Advertisement

दरअसल, एक व्यक्ति ने शुक्रवार को मथुरा जिले के जमुनापार थाने में शिकायत की कि उसके बेटे का अपहरण कर लिया गया है और अपहरणकर्ता 15 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने जांच की तो पता चला है कि व्यक्ति और उसके बेटे ने “कर्ज चुकाने से बचने के लिए” अपहरण की फर्जी साजिश रची थी.

पुलिस के अनुसार अलीगढ़ जिले के पिथर गांव निवासी गुड़ व्यापारी नवाब सिंह (46) ने मथुरा में पुलिस से शिकायत की कि उसके बेटे सोनू (22) का अपहरण कर लिया गया है. एसएसपी ने बताया कि दोनों को रविवार को जयपुर से गिरफ्तार किया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एसएसपी ने यह भी बताया कि पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और होटलों से अपहृत व्यक्ति की तलाश शुरू की तो उन्हें 18 और 19 अप्रैल को एक होटल में ठहरे संदिग्ध युवक की एंट्री मिली.

इसके बाद सर्विलांस ने युवक की लोकेशन राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम जी में ट्रेस की और जयपुर पहुंची. इसके बाद टीम जयपुर गई और वहां से कथित अपहृत व्यक्ति और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि नवाब सिंह ने अपनी बेटी की शादी के लिए लाखों का कर्ज लिया था. उन्होंने बताया कि यह साजिश इसलिए रची गई थी, ताकि उसे कर्ज न चुकाना पड़े.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि इससे वह लोगों की सहानुभूति पा सकता था और कुछ हद तक कर्ज चुकाने से भी बच सकता था. साथ ही उसने इस मामले में उधार लिए गए लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था.

Advertisements