‘मम्मी-पापा में सुसाइड कर रहा हूं, आपकी कोई गलती नहीं है…’, कोटा में 18 साल के छात्र ने लगा ली फांसी

कोटा में एक और कोचिंग छात्र के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के लैंडमार्क सिटी में हॉस्टल रहकर नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. छात्र की उम्र सिर्फ 18 साल थी. सुसाइड करने से पहले छात्र ने अपने माता-पिता के लिए एक नोट लिखकर कहा कि इसमें उसके मम्मी पापा की कोई गलती नहीं है.

Advertisement

सुसाइड नोट में छात्र ने लिखी ये बात

कोचिंग छात्र ने किया सुसाइड नोट में लिखा, ‘मां पापा मैं सुसाइड कर रहा हूं, आपकी इसमें कोई गलती नहीं है… ना ही नीट पेपर की वजह से… मेरा और मेरे परिवार का नाम या फोटो मीडिया में नहीं आना चाहिए, sorry again आप हमेशा खुश रहें मेरा चेहरा आपके सिवा कोई और नहीं देखें.’ जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय छात्र बिहार रहने वाला था. शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है.

कुन्हाड़ी थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि घटना सुबह 6 बजे के आसपास की है. अरविंद भारद्वाज ने आजतक से बातचीत में कहा, ‘ हॉस्टल संचालक ने सूचना दी थी, जिसके बाद मौके पर गए रूम का गेट तोडा, देखा तो छात्र पंखे के कूदें से फांसी पर लटका हुआ था. उसने रस्सी से फांसी लगा रखी थी. उसने सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसमें लिखा है- ये सुसाइड नीट पेपर की वजह से नही है’.

पूछताछ में सामने आया की छात्र एक साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. वर्तमान में कुन्हाडी इलाके में रह रहा था. वो एग्जाम के बाद घर जाने वाला था. रात को उसने दोस्तों के साथ खाना खाया फिर रूम में जाकर सो गया. उसने तड़के अपनी बहन के मैसेज किया जिसके बाद बहन ने हॉस्टल संचालक को सूचना दी. हॉस्टल संचालक ने छात्र के कमरे का गेट खटखटाया तो छात्र ने गेट नहीं खोला जिसके बाद पुलिस को सूचना दी. छात्र के शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है परिजनों को सूचना दी है परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

Advertisements