खाना नहीं बनाया तो पत्नी पर गैंती से हमला:दुर्ग में शराब के नशे में घर पहुंचा था; आरोपी पति भेजा गया जेल

दुर्ग पुलिस ने पत्नी पर गैंती से जानलेवा हमला करने वाले पति को गिरफ्तार किया है। हमले में पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं। उसके बाद उसे इलाज के लिए श्री शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी में भर्ती कराया गया। वहां से डिस्चार्ज होने के बाद पत्नी ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

Advertisement

मामला उतई थाना क्षेत्र के उमरपोटी का है। 20 अप्रैल को यहां रहने वाली गुलाब बाई कुर्रे ने थाने में अपने पति के खिलाफ हत्या का प्रयास करने की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने बताया कि 12 अप्रैल 2025 की शाम 07.30 बजे उनका पति जागेन्द्र कुर्रे शराब के नशे में घर पहुंचा था। गुलाब बाई ने उस समय तक खाना नहीं बनाया था।

जागेंद्र ने जब उससे खाना मांगा तो उसने कहा कि अभी खाना नहीं बना है। इस बात को लेकर वह गुलाब बाई से झगड़ा करने लगा। झगड़ा इतना बढ़ गया कि जागेंद्र ने घर में रखी लोहे की गैंती को उठा लिया और गुलाब बाई को ऊपर हमला कर दिया। उसने गुलाब बाई के ऊपर तीन वार किए, जिसमें एक वार उसके सीने और बाएं पैर में लगा।

गुलाब बाई की चींख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग भागे, तब तक जागेंद्र वहां से फरार हो गया। लोगों ने गुलाब बाई को खून से लथपथ हालत में श्री शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी पहुंचाया। वहां उसका इलाज चला। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद 20 अप्रैल 2025 को गुलाब बाई थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

Advertisements