लखीमपुर खीरी : रिश्तेदारी में जा रहे चाचा-भतीजे की सड़क हादसे में मौत, घर में मचा कोहराम

लखीमपुर खीरी : सिकंदराबाद-कस्ता मार्ग के ग्राम अमृतापुर के समीप हुए सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई. दोनों गोला स्थित अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रहे थे. हादसा निजी और कार के बीच हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

शकील (27) पुत्र जलालुद्दीन व उनका भतीजा दानिश (19) पुत्र जियाउद्दीन निवासी ग्राम जार काजीकमालपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर (सीतापुर) गोला स्थित अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रहे थे. बताया जाता है कि जैसे ही दोनों गांव अमृतापुर के समीप पहुंचे, इसी दौरान उनकी कार एक निजी बस से टकरा गई. हादसा इतना तेज हुआ कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हाे गए.

 

वहीं कार सवार चाचा-भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल ले गई, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी तो घर में कोहराम मच गया. एसओ सुनीता कुशवाहा ने बताया कि बस और कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. बस चालक की तलाश की जा रही है.

Advertisements