समस्तीपुर: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो बिहार के समस्तीपुर जिला अंतर्गत रोसड़ा प्रखंड क्षेत्र के आदर्श पंचायत मोतीपुर की मुखिया प्रेमा देवी को 24 अप्रैल को मधुबनी में आयोजित “राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 2025” के समारोह में किया जायेगा सम्मानित. बिहार के एकमात्र मुखिया और पुरे देश से तीसरी मुखिया हैं जिनको “क्लाइमेट एक्शन स्पेशल अवार्ड” दिया जा रहा है.
पहले स्थान पर महाराष्ट्र व दूसरे स्थान पर कर्नाटक ने बनायी है जगह. प्रथम विजेता को एक करोड़ रुपये, द्वितीय विजेता को 75 लाख रुपये और तृतीय स्थान पर रहने वाले को 50 लाख रुपये के साथ विशेष ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे.
पत्र जारी होते ही समस्तीपुर जिला सहित आर्दश पंचायत मोतीपुर में जश्न का माहौल बना हुआ है लोगों में भी खुशी का माहौल बना हुआ है 24 अप्रैल को बिहार दौरे पर आ रहे पीएम मोदी मधुबनी में करेंगे सम्मानित.