श्योपुर में रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत – अवैध खनन पर फिर उठे सवाल, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

श्योपुर जिले के मार का सहराना हीरापुर गांव से श्योपुर की ओर जा रहे एक व्यक्ति की बाइक को तेज रफ्तार से आ रही रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी. हादसे में 40 वर्षीय जुगराज पुत्र प्रहलाद आदिवासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बताया गया कि यह ट्रैक्टर ट्रॉली रघुनाथपुर थाना क्षेत्र से अवैध रूप से रेत भरकर लौट रही थी. हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक वाहन सहित फरार हो गया. मानपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

कांग्रेस का आरोप: “सरकार और पुलिस दे रहे माफियाओं को संरक्षण”

इस घटना के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल चौहान ने भाजपा सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि, “यह कोई साधारण हादसा नहीं है, यह उस लापरवाही और भ्रष्टाचार का नतीजा है जो रेत माफियाओं को सत्ता और पुलिस से मिल रहा संरक्षण दे रहा है.” चौहान ने आगे कहा कि प्रतिदिन चंबल और पार्वती नदी से सैकड़ों ट्रॉली अवैध रेत निकाली जा रही है, जिससे करोड़ों का अवैध धंधा चल रहा है. उन्होंने मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की.

 

बीजेपी जिला अध्यक्ष बोले – “मामला संज्ञान में नहीं था”

दूसरी ओर बीजेपी के जिला अध्यक्ष शशांक भूषण का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं था और वे इस विषय में कलेक्टर और एसपी से चर्चा करेंगे. इस बयान के बाद स्थानीय लोग और अधिक आक्रोशित हो गए.

श्योपुर निवासी रामभारत सिंह ने कहा, “लगातार ट्रैक्टर ट्रॉली से मौतें हो रही हैं और जिला अध्यक्ष कह रहे हैं कि उन्हें जानकारी नहीं है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

नेताजी पर डंपर चलाने के लगे आरोप

मामले में एक और चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब आरोप लगे कि श्योपुर जिले के एक नेताजी का रेत से भरा डंपर इन सड़कों पर बेखौफ दौड़ता है. एक युवक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जब भी पुलिस उस डंपर को पकड़ने की कोशिश करती है, नेताजी खुद थाने फोन कर उसे छुड़वा लेते हैं. बताया गया है कि अब वह डंपर जब्त कर लिया गया है और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि अब नेताजी खुद सामने आ जाएंगे.

यह घटना एक बार फिर से मध्यप्रदेश में रेत माफिया और प्रशासन के गठजोड़ की ओर इशारा करती है. आम जनता सवाल कर रही है कि आखिर इन अवैध गतिविधियों पर कब लगाम लगेगी?

Advertisements