श्योपुर : सरपंच व अन्य लोगों पर लगे दुकान में घुसकर मारपीट और फायरिंग करने के आरोप, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित

श्योपुर जिले की विजयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी निवासी बीरवल धाकड़ ने ग्राम पंचायत गढ़ी के सरपंच जयप्रकाश पचौरी सहित छह लोगों पर मारपीट और जान से मारने की नियत से फायरिंग करने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

बीरवल धाकड़ ने बताया कि घटना 20 अप्रैल की रात करीब 8 बजे की है, जब वह अपनी दुकान पर बैठा था. तभी सरपंच जयप्रकाश शर्मा, बबलू धाकड़, अरौंद निवासी पंकज शर्मा और अन्य तीन लोग वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. जब विरोध किया गया तो सभी ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी. बीरवल के अनुसार, इसी दौरान पंकज शर्मा ने स्कॉर्पियो गाड़ी से बंदूक निकालकर फायरिंग की, जिसकी गोली उसके ऊपर से निकल गई.

 

इसके बाद सरपंच जयप्रकाश ने भी एक फायर किया, जिसमें वह बाल-बाल बच गया. जान बचाने के लिए वह मौके से भागा और थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी. उल्टा पुलिसकर्मियों ने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर भगा दिया. पीड़ित ने बताया कि सरपंच जयप्रकाश पचौरी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और उसे पुलिस का संरक्षण प्राप्त है. इसी कारण वह और उसके साथी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम देते हैं.

सरपंच की दबंगई से पीड़ित और उसका परिवार डरा-सहमा हुआ है. बीरवल धाकड़ ने पुलिस अधीक्षक से मामले में हस्तक्षेप कर रिपोर्ट दर्ज कराने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. विजयपुर थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि इस तरह के आवेदन आया है. पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements