मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह मांगी माफी

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप के जातिगत बयान के बाद से ही बवाल मचा हुआ है. उन्होंने ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद से ही अलग-अलग जगहों पर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई. फिल्ममेकर ने दावा किया था कि परिवार को धमकियां मिल रही हैं. इसी बीच उन्होंने एक पोस्ट जारी कर ब्राह्मण समाज के लोगों से माफी मांग ली है.

Advertisement

अनुराग कश्यप जातिगत बयान देकर सुर्खियों में आ गए थे. जिसके बाद फिल्ममेकर के खिलाफ ब्राह्मण समाज के लोगों में नाराजगी देखी गई. यहां तक कि मनोज मुंतशिर शुक्ला ने भी उन्हें हद में रहने की नसीहत दी थी. उनका सोशल मीडिया पर भी काफी विरोध किया जा रहा है. अब जाकर अनुराग कश्यप ने कबूला है कि वो अपनी मर्यादा भूल गए थे. एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए माफी मांगी है.

अनुराग कश्यप ने मांगी माफी

अनुराग कश्यप ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ”मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया. और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला. वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कॉन्ट्रिब्यूट करते हैं. आज वो सब मुझसे आहत हैं. मेरा परिवार मुझसे आहत है. बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं मेरे उस गुस्से में, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं.”

”मैंने खुद ही ऐसी बात करके, अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया. मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, इस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन गुस्से में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया. मैं माफी मांगता हूं अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों से, अपने परिवार से और उस समाज से, अपने बोलने के तरीके के लिए, अभद्र भाषा के लिए. अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगा. अपने गुस्से पर काम करूंगा. और मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा, आशा है आप मुझे माफ कर देंगे”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anurag Kashyap (@anuragkashyap10)

इधर अनुराग कश्यप ने माफी मांगी, तो कुछ लोगों ने अब कमेंट करते हुए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. लोग लिखते हैं कि- ”यह आपको पहले सोचना चाहिए था.” तो कुछ ने लिखा कि- ”माफी गलती की होती है ये पाप है”. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो उनके सपोर्ट में आ गए हैं. उनका कहना है कि आपने माफी मांगी, यह ही बड़ी बात है. गलती को मान लेना ही सही है. जबकि कुछ उनके बयान को सही बता रहे हैं.

ब्राह्मण समाज पर क्या कहा था?

दरअसल अनुराग कश्यप ने किसी को जवाब देने के लिए ब्राह्मण समाज पर अपमानजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद से ही हंगामा हो रहा है. उन्होंने पहले भी माफी मांगी थी, लेकिन सरकास्टिक अंदाज में. उन्होंने कहा था कि, उन्होंने शब्द गलत चुने हैं लेकिन भाव सही थे. पर जब मामला ठंडा नहीं हुआ, तो अब उन्होंने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखते हुए सॉरी कहा है.

Advertisements