अशोकनगर : माचिस से खेलते मासूम के कपड़ों में लगी आग, जिला अस्पताल में भर्ती

 अशोकनगर : जिले के अंतर्गत आने वाली तहसील पिपरई क्षेत्र के ग्राम देसाईखेड़ा में एक 4 साल का मासूम सतीश पिता कमलू माचिस से खेलते हुए गंभीर रूप से झुलस गया और घायल हो गया. वही आपको बता दे घटना बीती सोमवार शाम की है. सतीश अपने घर से माचिस लेकर बाहर खेलने गया था.
जब वह घर के बाहर रखे कचरे के ढेर के पास पहुंचा और उसमें आग लगा दी. आग लगाते ही वह खुद भी उसकी चपेट में आ गया. उसके कपड़ों में आग लग गऔ. जिससे वह झुलस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.
बच्चे की चीख पुकार सुनकर परिवार के अन्य सदस्य मौके पर दौड़े। उन्होंने तुरंत पानी डालकर आग बुझाई। तब तक सतीश का चेहरा, हाथ और पैर झुलस चुके थे. उपचार हेतु उसे पहले पिपरई स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर उसका प्रथम उपचार किया गया. हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों द्वारा उसे देर रात जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. ज़ह पर उसका इलाज चल रहा है.
Advertisements