दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) भारत में डेटा सेंटर (Data Center) बनाने के लिए अतिरिक्त 10 बिलियन डॉलर का निवेश करने की योजना बना रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि अदाणी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बिजनेस प्रोसेस-लेड सर्विस की बढ़ती मांग में तेजी का लाभ उठाना चाहते हैं.
अदाणी ग्रुप ने आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु को लगभग 1 गीगावाट कैपिसिटी के दो डेटा सेंटर बनाने के लिए संभावित जगह की खोज पूरी कर ली है. नाम न बताने की शर्त पर सूत्रों ने बताया कि समय के साथ डेटा सेंटर पोर्टफोलियो को 10 गीगावाट तक बढ़ाने का लक्ष्य है.
सूत्रों ने बताया कि अदाणी ग्रुप विदेशी सरकारों से व्यापार पर नजर रख रहा है, जिसमें सरकार-से-सरकार कॉन्ट्रैक्ट्स पर ध्यान केंद्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण का काम चल रहा है.
अदाणी ग्रुप के रिप्रेजेंटेटिव ने डेटा सेंटर निवेश प्लान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
अदाणी एंटरप्राइजेज का ग्लोबल डेटा सेंटर प्रोवाइडर एजकॉनेक्स के साथ 50:50 ज्वाइंट वेंचर भी है, जिसे अदाणीकॉनेक्स प्राइवेट कहा जाता है.
इसकी वेबसाइट के अनुसार, इसका संचालन चेन्नई और हैदराबाद में है और ये मुंबई और पुणे में फैसिलिटी का निर्माण कर रहा है.