धमतरी में शादी समारोह में जा रही पिकअप पलटी:बाइक को टक्कर मारने के बाद अनकंट्रोल हुई, 6 से ज्यादा घायल, 20 लोग सवार थे

छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। शादी समारोह में जा रही पिकअप वैन पलट गई। हादसे में 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घटना के समय पिकअप में करीब 20 लोग सवार थे। इनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे। दुर्घटना तब हुई जब पिकअप ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और पिकअप पलट गई।

हादसे में घायल हुए लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। वर्तमान में दो अलग-अलग अस्पतालों में घायलों का इलाज चल रहा है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम कुरमातराई का है। बताया जा रहा है कि पाटन जिला दुर्ग के तेलीगुडा गांव से धमतरी के परेवा डीह में शादी समारोह में चौथिया आ रहे थे। इस दौरान पिकअप बेकाबू हो गई। और बाइक को ठोकर मारते हुए पिकअप पलट गई। । सभी घायलों को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। वहीं कुछ घायलों को भखारा के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

 

Advertisements
Advertisement