शंकरलाल डांगी हत्याकांड: आरोपियों को फांसी की मांग, डांगी समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शहर में हुए बहुचर्चित शंकरलाल डांगी हत्याकांड को लेकर बुधवार को डांगी समाज के सैकड़ों लोग एकजुट होकर सड़कों पर उतर आए। उन्होंने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। समाज ने इस जघन्य हत्या की कड़ी निंदा करते हुए मुख्य आरोपियों को फांसी देने की मांग की।

ज्ञापन में समाज ने स्पष्ट किया कि यह हत्या महज दो लोगों की करतूत नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक गहरा षड्यंत्र हो सकता है, जिसमें और भी लोग शामिल हैं। समाज ने पुलिस से इस पूरे मामले की गहराई से जांच करने और सभी षड्यंत्रकारियों को बेनकाब कर सख्त सजा दिलाने की मांग की.

ज्ञापन में यह भी बताया गया कि मृतक शंकरलाल अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे. उनके पीछे पत्नी और तीन साल की एक बेटी है. समाज ने मांग की कि शंकरलाल की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए ताकि वह परिवार का भरण-पोषण कर सके. इसके अलावा, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और सुरक्षा प्रदान करने की भी अपील की गई.

डांगी समाज के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और अधिक व्यापक रूप दिया जाएगा. साथ ही, उन्होंने मांग की कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए ताकि जल्द न्याय मिल सके.

 

गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ जारी है. हालांकि समाज का मानना है कि यह मामला इन दो आरोपियों तक सीमित नहीं है और इसके पीछे और भी षड्यंत्रकारी हो सकते हैं.

Advertisements
Advertisement