‘PM मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, उनकी एप्रूवल रेटिंग से मुझे भी होती है जलन…’, जयपुर में बोले जेडी वेंस

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने राजस्थान के जयपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच मजबूत होते हुए संबंधों की चर्चा की. वेंस ने कहा कि अब समय है जब दोनों देश एक-दूसरे को सहयोग कर सकते हैं और रिश्तों को और गहरा बना सकते हैं. इस दौरान उपराष्ट्रपति वेंस ने पीएम मोदी को लोकतांत्रिक दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताया.

Advertisement

जेडी वेंस ने भारत के साथ साझेदार के रूप में पेश आने की बात कही. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “हम यहां आपको यह सीखाने नहीं आए हैं कि आपको कोई एक विशेष तरीका अपनाना चाहिए. बहुत बार पहले, वाशिंगटन ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक उपदेशात्मक नजरिए को अपनाया. पहले की सरकारें भारत को सस्ते लेबर सोर्स के रूप में देखती थीं.”

पीएम मोदी की पॉपुलैरिटी के कायल हुए वेंस

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पीएम मोदी की पॉपुलैरिटी की सराहना की. पीएम मोदी के प्रति जो बाइडेन सरकार के रुख का जिक्र करते हुए वेंस ने कहा कि पिछली सरकारें पीएम मोदी की सरकार की आलोचना करती थी, लेकिन उनकी नजर में वह लोकतांत्रिक दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं.

जेडी वेंस ने कहा, “एक तरफ, उन्होंने (पिछली बाइडेन सरकार ने) प्रधानमंत्री की सरकार की आलोचना की, जो लोकतांत्रिक दुनिया में सबसे लोकप्रिय हैं, और जैसा कि मैंने कल रात प्रधानमंत्री मोदी से कहा, उनकी अप्रूवल रेटिंग ऐसी है कि मुझे उनसे जलन होगी….”

भारत की प्राचीन वास्तुकला और इतिहास की सराहना!

अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने भारत की प्राचीन वास्तुकला और समृद्ध इतिहास की भी सराहना की. साथ ही भारत के “भविष्य पर केंद्रित कार्यों” की तारीफ भी की. वह भारत के नई टेक्नोलॉजी और देश में नई संभावनाओं की भी सराहना की और कहा, “भारत में एक नई ऊर्जा है. नए घर बनाने, नई इमारतें खड़ी करने, और जीवन को समृद्ध करने की – भारत में एक अनंत संभावनाओं की भावना है”

Advertisements