बरेली: युवती ने अपनाया हिंदू धर्म, परिजनों से बताया जान का खतरा, सुरक्षा की मांग

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया जहां एक युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाई है, युवती ने बताया कि उसने हिंदू धर्म अपनाकर युवक से प्रेम विवाह किया है युवती ने बताया कि वह 31 मई 2004 को जन्मी है और पूरी तरह बालिग हैं उसने अपनी मर्जी से अमित पुत्र प्रेम शंकर से विवाह किया है, उसने धर्म परिवर्तन और विवाह के सभी दस्तावेज अधिकारियों को सौंप दिए हैं.

Advertisement

युवती का आरोप है कि, उसके मायके वाले इस शादी से नाराज है वह उसे उसके पति ससुराल वालों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, साथ ही झूठे मुकदमे फसाने की कोशिश कर रहे हैं, युवती ने अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर एक पत्र लिखा है इसकी प्रति उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी बरेली, पुलिस अधीक्षक शहर और थाना बारादरी को भेजी है उसने मांग की है कि उसे और उसके परिवार को सुरक्षा दी जाए साथी उसके परिजनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.

Advertisements