गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने सुशासन तिहार के प्रथम चरण (8 से 11 अप्रैल) में प्राप्त मांगों और शिकायतों से संबंधित आवेदनों के तेजी से निराकरण के लिए जिला अधिकारियों को निर्देश दिए, कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा (टीएल) बैठक में उन्होंने विभागवार आवेदनों की समीक्षा की, 21 अप्रैल तक जिले में 50,026 ऑनलाइन आवेदन दर्ज किए गए, जिनमें से 1,877 का निराकरण हो चुका है.
कलेक्टर ने विकासखंड स्तरीय अमले को सक्रिय करने, अंतरविभागीय शिकायतों को संबंधित विभागों को अग्रेषित करने और समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए, जिला स्तर पर निराकरण न होने पर विभागीय सचिव या प्रमुख से मार्गदर्शन लेने, योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने, राजस्व प्रकरणों को दर्ज कर मौका निरीक्षण के बाद निराकृत करने को कहा.
*प्रधानमंत्री आवास योजना पर जोर*: कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 30,000 आवास निर्माण के लक्ष्य को 30 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने रोजगार सहायकों और आवास मित्रों के सहयोग से अप्रारंभ आवासों को शुरू कराने और हितग्राहियों को प्रेरित करने के लिए घर-घर जाकर संपर्क करने को कहा। सभी पंचायतों में आवास मित्रों की नियुक्ति और उनके मानदेय का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए जनपद सीईओ को निर्देश दिए.
पीएम जनमन योजना के कार्यों में तेजी: गौरेला विकासखंड में पीएम जनमन योजना के तहत आवास, सड़क, नल-जल, वन धन केंद्र, कौशल विकास केंद्र और नेट कनेक्टिविटी जैसे स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए.
जनसमस्याओं का त्वरित निराकरण: बैठक में कलेक्टर ने मजदूरी भुगतान, स्वीकृत कार्यों को पूर्ण करने, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और एफएसटीपी के लिए भूमि चयन, आयुष्मान कार्ड, पीडीएस स्टॉक सत्यापन, शिशु स्वागत पालना केंद्र, पोषण आहार, नल-जल आपूर्ति, सिंचाई सुविधा और सड़क मरम्मत जैसे प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए.