सहारनपुर: दारुल उलूम ने फिर लगाई मोबाइल इस्तेमाल पर रोक, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई

Uttar Pradesh: सहारनपुर देवबंद में इस्लामी शिक्षा के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम में छात्रों को अनुशासन में रखने के लिए प्रबंधतंत्र ने मल्टीमीडिया मोबाइल के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है, प्रबंधतंत्र का तर्क है कि, छात्र उद्देश्य से न भटके और पूरा ध्यान पढ़ाई पर लगाएं इस्तेमाल यह कदम उठाया गया है, संस्था में छात्रावास के प्रभारी मौलाना मुफ़्ती अशरफ अब्बास की ओर से चस्पा आदेश पत्र में छात्रों को मल्टीमीडिया मोबाइल का इस्तेमाल न करने को कहा गया है, साथ ही कहा गया कि यदि तलाशी के दौरान किसी (नए या पुराने) छात्र के पास से मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद होता है तो उसके खिलाफ तुरंत अखराज (नाम काटने) की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

इतना ही नहीं प्रबंधन ने सख्ती बरतते हुए आदेश पत्र में यह भी कहा है कि जिस किसी के पास मोबाइल मिलेगा वे उसी का माना जाएगा, वो चाहे इस्तेमाल में हो या न हो, ऎसे छात्रों पर कार्रवाई की जाएगी, मुफ्ती अशरफ अब्बास का कहना है कि, छात्रों को अनुशासन में रखने और पढ़ाई की तरफ ध्यान आकर्षित कराने के लिए मल्टीमीडिया मोबाइल के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई गई है, जिससे छात्र जिस उद्देश्य के लिए यहां आए हैं उसे मेहनत और लगन के साथ पूरा कर सकें.

गौरतलब है कि, पिछले वर्ष भी प्रबंधतंत्र ने आदेश जारी कर मल्टीमीडिया मोबाइल के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई थी। इतना ही नहीं छात्रावास में रहने वाले छात्रों के कमरों की तलाशी दौरान बरामद हुए मोबाइलों को जब्त कर लिया गया था.

Advertisements