वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज का दिन काफी अहम है. जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप 4 साल बाद एक बार फिर एक ही मंच पर आमने-सामने हैं. नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए ट्रंप और बाइडन के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट हो रही है. वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए दोनों अमेरिकी जनता के सामने अपनी बातें रखीं.
जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए अब तक के दो सबसे उम्रदराज उम्मीदवार हैं. डेमोक्रेटिक की ओर से जो बाइडन अपनी बातें रख रहे हैं तो वहीं रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप. यहां बताना जरूरी है कि समय से पहले इस बार यह डिबेट हुईं. अब तक दोनों पार्टियों ने आधिकारिक तौर पर अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ट्रंप का बाइडन पर हमला
CNN के अटलांटा स्थित दफ्तर में पहली प्रेसिडेंशियल बहस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडन पर जमकर हमला बोला. डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि बाइडन चीन के साथ सौदा करने से डरते हैं क्योंकि उन्हें ड्रैनग से पैसा मिलता है. अब तक यह हमारे देश के इतिहास में सबसे बड़ा वित्तीय घाटा है. चीन के साथ हमारा सबसे बड़ा घाटा है. उन्हें चीन से पेमेंट मिलता है, वह एक मंचूरियन उम्मीदवार हैं.’
इससे पहले जो बाइडन और ट्रंप ने अटलांटा में CNN मुख्यालय में पोडियम पर खड़े होकर एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया. बता दें कि यहां कोई लाइव ऑडियंस नहीं है. जब बाइडन बोलते हैं तो ट्रंप का माइक म्यूट रहता है और जब ट्रंप बोलते हैं तो बाइडन का माइक म्यूट रहता है. जो बाइडन ने अपनी बहस की शुरुता डोनाल्ड ट्रंप की तीखी आलोचना से की. हालांकि, बोलते वक्त वह कई बार लड़खड़ाए, जिसके बाद ट्रम्प ने तुरंत उनके शब्दों को पकड़ लिया.