औरंगाबाद: दो बाईकों के आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गए जिसमें इलाज के दौरान बाइक सवार एक व्यवसाई की मौत हो गई। घटना ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर सब्जी मंडी के समीप की हैं, जहां आज यह घटना घटित हुई, मृतक की पहचान औरंगाबाद शहर के टिकरी रोड अंतर्गत आजाद नगर निवासी अफरोज आलम के रूप मे पहचान की गई है.
जानकारी के मुताबिक मृतक ओबरा में मुर्गियों के दाना दुकान चलाते थे, सुबह दुकान खोलने जा रहे थे तभी उस जगह विपरीत दिशा (दाउदनगर) से आ रही एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें अफरोज आलम एवं बाइक सवार दो अन्य लोग घायल हो गए, घटना की सूचना मिलते ही सड़क दुर्घटना रोकथाम समिति के सदस्य मुकेश कुमार, पुष्कर अग्रवाल एवं अन्य सदस्य पहुंचे और जख्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचाया , जहां इलाज के दौरान अफरोज की मौत हो गई। वहीं दो अन्य ज़ख्मी इलाजरत हैं. चिकित्सकों के मुताबिक दोनों खतरे से बाहर हैं.
घटना के बाद मृतक की पत्नी व बच्चे बेसहारा :
मृतक के भाई इजरोज आलम ने बताया कि अफ़रोज़ भाइयों में चौथे नंबर पर थे, जो व्यवसाय कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे, इस घटना के बाद से मृतक की पत्नी फरजाना खातून, 11 वर्षीय पुत्री आइसा परवीन एवं पांच वर्षीय पुत्र मो. अफजल के साथ माता आसमा खातून सहित अन्य परिजनों रो-रो कर बुरा हाल हैं.
इधर, थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि शव का पोटमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। घटना में दोनों बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं.