ऐसी गलती न करना! दूल्हे ने एक हाथ से डाली वरमाला, भड़क गई दुल्हन; लौटा दी पूरी बारात

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दुल्हन ने वरमाला के लिए सजाए गए मंच से दूल्हे राजा को वापस लौटा दिया. वर और वधू पक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ जिसके बाद पुलिस को भी दखल देना पड़ा. आखिरकार बारात दुल्हन के घर से बिना दुल्हन की विदा कराए उल्टे पैर लौट गई. हंगामा होने के दौरान बारातियों को बंधक बना लिया गया था. जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और समझाकर मामला शांत कराया.

Advertisement

प्रयागराज में शादी के जयमाल कार्यक्रम के दौरान जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के बाद दुल्हन ने अपने घर से बारात लौटा दी. मामला जिले के हरिसेन गंज गांव का है. यहां शिवबरन की बेटी संगीता की शादी थी. शादी की सभी तैयारियां हो चुकी थी. बारात घर के दरवाजे पहुंची. बाराती डीजे की धुन में थिरकते हुए कन्या पक्ष के घर विवाह स्थल पर पहुंचे.

जयमाला के दौरान भड़की दुल्हन

स्वागत सत्कार शुरू हुआ. वर वधू जयमाल की रस्म को पूरा करने के लिए स्टेज पर आए. दुल्हन ने दूल्हे के गले में वर माला डाल दी. अब बारी थी दूल्हे की. दूल्हे ने जैसे ही दुल्हन के गले में वर माला डाली दुल्हन भड़क गई.

दुल्हन ने देखा कि दूल्हे ने एक हाथ से उसे वरमाला डाली है. दुल्हन ने दूल्हे को अपना दूसरा हाथ दिखाने को कहा जिसके बाद पता चला कि दूल्हा दिव्यांग था. दुल्हन भड़क गई और स्टेज पर ही हंगामा शुरू हो गया.

पंचायत के बाद बारात बैरंग वापस

फाफामऊ के शांति पुरम से यह बारात आई थी. जगमोहन के बेटे विभाकर की बारात थी जिसमें मंच पर दुल्हन ने हंगामा कर दिया. हंगामे के बाद बारातियों को बंधक बनाने की सूचना पुलिस के पास पहुंची. काफी देर तक दोनों पक्षों में पंचायत चली, नोक झोंक भी हुई, लेकिन लड़की अपनी बात पर अड़ी रही. बाद में एक-दूसरे का लिया गया सामान वापस कर दिए जाने पर सहमति बनी और बारात बिना दुल्हन के लौट गई.

Advertisements