सुपौल : जिले में अपराधियों का मनोबल दिन व दिन बढ़ते जा रहा है चोरी, गोलीबारी, लूट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कहीं पर अपराधी सरेआम गोली मार रहे हैं तो कहीं लूट में असफल होने पर गोलीबारी की घटना को अंजाम देने से बाज नहीं रहे है .
जिले के जदिया थाना क्षेत्र के दतुवा थलही पुल के समीप मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों के द्वारा मधेपुरा जिला के भथनी कुपारी निवासी सूरज कुमार के उपर पहले बंदूक के कुंदा से सर पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. तत्पश्चात उसका मोबाइल तथा मोटरसाइकिल लूट लिया गया. इस दौरान अपराधियों के द्वारा धमकाने के उद्देश्य से फायरिंग भी किए जाने की बात बताई गई है.
मिली जानकारी अनुसार जानकारी सूरज कुमार किसी कार्य से दतुवा आए हुए थे. अपना कार्य पूरा करने के बाद घर वापस लौटने के क्रम में दतुवा थलही पूल के समीप मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों के द्वारा मोटरसाइकिल रुकवाकर पहले मोटरसाइकिल की चाभी छीन लिया गया.
विरोध करने पर अपराधियों के द्वारा सूरज के सर पर बंदूक के कुंदा से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिए जाने के बाद मोबाइल और उनका बाइक लूट लिया गया. जबकि एक राउंड फायरिंग करने के बाद तीनों अपराधी घटना स्थल से भाग निकले. सूरज कुमार का कहना है कि सभी अपराधियों का उम्र करीब 22 से 24 वर्ष के करीब होगी.
घटना के बाद सूरज के द्वारा घटना की जानकारी जदिया थाना को दी गई. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अभी तक आवेदन तो प्राप्त नहीं हुआ है किंतु घटना की जानकारी मिली है और घटना का छानबीन की जा रही है. बता दें कि इन दिनों थाना क्षेत्र में चोरी तथा लूट की घटना को लेकर एक बार फिर से चर्चा में है.