‘भेलपूरी खाते वक्त पूछा मुस्लिम हो? फिर गोली मार दी’, पहलगाम आतंकी हमले के चश्मदीदों ने बयां किया मंजर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ. बेसराण में आतंकियों ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें पर्यटक और स्थानीय शामिल हैं. यह हमला अमरनाथ यात्रा शुरू होने से कुछ महीने पहले हुआ है, जिससे सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं. पहलगाम आतंकी हमले के चश्मदीदों ने खौफनाक मंजर बयां किया. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है.

Advertisement

भेलपूरी खा रहे थे और आतंकी ने पति को गोली मार दी

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में एक महिला के पति को गोली मार दी गई. हमले के बाद के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें स्थानीय लोग और पर्यटकों को भागते हुए देखा जा सकता है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक महिला ने दुःख भरे शब्दों में बताया कि आतंकियों ने उनके पति को गोली मार दी. इससे पहले आतंकी ने उनसे पूछा कि क्या वह मुस्लिम है? महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ भेलपूरी खा रही थीं, तभी एक आतंकी आया, उसने पूछा मुस्लिम हो? और उनके पति को गोली मार दी.

मेरे पति को बचा लो – महिला की अपील

पहलगाम से आई ताजा तस्वीर में एक महिला स्थानीय लोगों से अपने पति को बचाने की अपील करती नजर आ रही हैं. इस भावुक अपील ने पूरे देश में सहानुभूति की लहर पैदा कर दी है. चश्मदीदों का कहना है कि आतंकियों ने पहले नाम पूछे और फिर उनपर गोलियां चलाई गईं.

आजतक ने पहलगाम आए एक पर्यटक से बातचीत की. पर्यटक ने बताया कि उसका नाम प्रदीप है वो पंजाब से कश्मीर घूमने के लिए आए थे. जब यहां पहुंचे को उन्हें पता चाल कि कुछ देर पहले आतंकी हमला हुआ है और कुछ पर्यटकों को गोली लगी है. जिसमें मौत हुई है.

पर्यक ने कहा, ‘थोड़ा सा डर का माहौल तो हुआ है. हमारे घर से भी फ़ोन आया आप वापस आ जाओ. जब हम वापस जाने लगे थे तो हमारे जो कश्मीरी भाईयों ने हमे बोला की यहां पर ऐसा कुछ दिक्कत नहीं है, आप यहां पर रुकिए देखिये डर तो लगता है. यहां पर जो हमारे लोकल लोग हैं वो हमारे साथ हैं, हमारे भाई लोग है नहीं, वो काफी निकल गए है’.

हमले के बाद क्या है ताजा अपडेट?

आतंकी हमले के बाद सऊदी अरब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की और निर्देश दिया कि उचित कदम उठाएं. शाह ने आपात बैठक बुलाई है. बैठक में आईबी के गृह सचिव और गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी मौजूद हैं. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी वर्चुअली इस बैठक से जुड़े. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदी की और कहा कि मेहमानों पर हमला बेहद घृणित काम है. आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

Advertisements