विंग कमांडर के साथ मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल, जानें- कैसे ‘कन्नड़ बनाम प्रवासी’ की लड़ाई बनी रोड रेज की घटना

कर्नाटक के बेंगलुरु में विंग कमांडर शिलादित्य बोस और उनकी पत्नी के साथ हुई कथित मारपीट की घटना ने राज्य की सियासत में नया विवाद पैदा कर दिया है. विंग कमांडर ने सोमवार को एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि एक लोकल युवक विकास कुमार ने गाड़ी रोककर उनके साथ मारपीट की और उनकी पत्नी को भद्दी गालियां दीं. लेकिन बाद में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें विंग कमांडर शिलादित्य ही विकास कुमार को पीटते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

‘कन्नड़ लोगों पर आरोप बेबुनियाद’

सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद घटना ने नया मोड़ ले लिया और जो खुद को पीड़ित बता रहा था, अब उसी विंग कमांडर पर लोकल युवक के साथ मारपीट और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है. यही नहीं रोड रेज की इस घटना ने कन्नड़ बनाम प्रवासी और भाषा विवाद का रंग ले लिया है. राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कन्नड़ संस्कृति और कर्नाटक के लोगों के धैर्य की सराहना की है.

सिद्धारमैया ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि बेंगलुरु के रोड रेज मामले में कन्नड़ युवक विकास कुमार पर हमला करने वाले विंग कमांडर शिलादित्य बोस ने बाद में इंटरनेट पर कर्नाटक और कन्नड़ लोगों के बारे में बेबुनियाद आरोप लगाए हैं, जो कन्नड़ लोगों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाते हैं. उन्होंने कहा कि कन्नड़ लोग अपनी मातृभाषा पर गर्व करने वाले लोग हैं, न कि नफरत करने वाले. कन्नड़ लोग भाषा के मुद्दे की परवाह किए बिना दूसरों पर हमला या गालीगलौच नहीं कर सकते.

‘किसी भी पद पर हो, एक्शन होगा’

उन्होंने कहा कि कन्नड़ धरती की संस्कृति, जो देश के हर कोने से आकर यहां बसे हर व्यक्ति को कन्नड़ मानकर सम्मान देती है, प्यार करती है, इसका सबूत है. कर्नाटक सीएम ने कहा कि कन्नड़ लोगों को दबाव या उकसावे में आकर कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. कर्नाटक में सरकार कन्नड़ लोगों की ओर से चुनी गई है और मैंने पुलिस कमिश्नर को कल की घटना के संबंध में दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है, चाहे वे कोई भी हो और उनका पद कोई भी हो.

उधर, विपक्षी दल जेडीएस ने इस विवाद को क्षेत्रवाद की लड़ाई में तब्दील कर दिया और इसे कन्नड़ लोगों पर उत्तर भारतीयों का जुल्म बताया है. पार्टी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उत्तर के राज्यों से आए प्रवासियों की ओर से किया गया हमला निंदनीय है. जेडीएस ने कहा कि विंग कमांडर शिलादित्य बोस ने एक कन्नड़ युवक पर मामूली बात को लेकर सड़क पर बेरहमी से हमला कर दिया. इसके बाद उन्होंने झूठी खबर फैला दी कि यह झगड़ा भाषा विवाद को लेकर हुआ था.

प्रवासियों को बताया धोखेबाज

जेडीएस ने सीएम सिद्धारमैया और गृहमंत्री जी परमेश्वर से अपील करते हुए कहा कि विंग कमांडर शिलादित्य बोस को तुरंत गिरफ्तार करें, जिन्होंने सार्वजनिक रूप से किसी बदमाश की तरह इस जानलेवा हमले को अंजाम दिया, और पीड़ित कन्नड़ युवक को न्याय दिलाने का काम करें. पार्टी का कहना है कि जो लोग कर्नाटक में अपनी आजीविका कमाते हैं और फिर कन्नड़ लोगों पर हमला करते हैं, जिस घर में वे रहते हैं, उसे ही धोखा देते हैं, उनको कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए. साथ जेडीएस ने कहा कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं कर सकते, जहां कन्नड़ लोगों पर प्रवासियों द्वारा हमला किया जाता है और हमारी अपनी धरती पर ऐसा बार-बार हो रहा है.

दरअसल, बेंगलुरु में एयर फोर्स विंग कमांडर शिलादित्य बोस ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि मामूली बात पर उनके साथ सड़क पर मारपीट की गई और पत्नी को गालियां दी गईं. लेकिन रोड रेज की घटना से जुड़ा एक अन्य वीडियो सामने आने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया. इस वीडियो में बाइक चालक विकास कुमार की शिकायत पर शिलादित्य बोस पर मामला दर्ज किया गया है.

विंग कमांडर के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि विकास कुमार की शिकायत के आधार पर बोस के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बाइक चालक विकास की मां ने विंग कमांडर पर बेटे को काट खाने और उस पर बाइक फेंकने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विंग कमांडर ने गलती की, लेकिन हमें दोषी ठहराना अन्याय है. सेना के अधिकारी ने कमांडो होने के नाते मेरे बेटे के हाथ पर काटा और उस पर बाइक फेंक दी. विकास की मां ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि अगर हमने शिकायत दर्ज कराई होती तो ये एक बड़ा मुद्दा बन जाता. लेकिन विंग कमांडर ने वीडियो जारी कर उल्टा हमारे बेटे पर आरोप लगाए और इसे बड़ा मुद्दा बना दिया.

पूरी घटना 18 अप्रैल को तब हुई, जब विंग कमांडर शिलादित्य बोस अपनी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता के साथ बेंगलुरु के सीवी रमन नगर स्थित डीआरडीओ कॉलोनी से एयरपोर्ट की तरफ जा रहे थे. बोस ने एक वीडियो में बताया, ‘एक बाइक पीछे से आई और हमारी गाड़ी रोक दी. जब उन्होंने डीआरडीओ स्टीकर देखा, तो कहा ‘तुम डीआरडीओ के लोग’ और मेरी पत्नी को गालियां दीं. जैसे ही मैं बाहर निकला, बाइक सवार ने मेरी माथे पर चाबी से मारा और खून बहने लगा.’

इस मामले में विंग कमांडर की पत्नी मधुमिता ने बाइपासानहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. मामले में आया ट्विस्ट वहीं, इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद कहानी पूरी तरह से बदल गई. इस वीडियो में बोस को शख्स के साथ उलझते-झगड़ते, सड़क पर शख्स को पटकते, और बुरी तरह मारपीट करते देखा जा सकता है. राहगीर भी दोनों को अलग करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisements