मिर्ज़ापुर: ईंट भट्ठे से कुछ ही दूरी पर मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, पूर्व में भी हो चुकी हैं मजदूरों की मौतें

मिर्ज़ापुर : जिले के जिगना थाना क्षेत्र के मनिकठी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में ईंट भट्ठा मजदूर का शव मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

बता दें कि छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के झांझ बोझिदा गांव निवासी मोहित राम पोर्ते पत्नी व बाल बच्चों के साथ जिगना थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिकठी गांव में स्थित शुभम ईंट भट्ठे पर मजदूरी का काम करता था. पत्नी सरिता ने बताया कि सोमवार को देर रात उसका अपने पति मोहित से कहासुनी व विवाद हो गया था. जिसके कुछ देर बाद मोहित कहीं गायब हो गया था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला था. इधर खोजबीन चल ही रहा था कि ईंट भट्ठे से कुछ ही दूरी पर एक पेड़ की डाल से मोहित का शव लटक रहा था. बगल से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव देखा तो शोर मचाने लगे.

मृतक एक बेटी व दो बेटों का पिता था. वह शुभम ईंट भट्ठे पर निवास कर परिवार का भरण-पोषण करता था. थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि भट्ठा मालिक की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मौके पर छानबीन की जा रही है. क्यों और किन परिस्थितियों में मजदूर की मौत हुई तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा.

इसी ईंट भट्ठे पर बीते साल संदिग्ध परिस्थितियों में दो तीन मजदूरों की मौत हो गई थी. वहीं दूसरी ओर मिर्ज़ापुर असंगठित कामगार यूनियन (माकू) के महामंत्री मंगल तिवारी ने कहा है कि ईंट भट्टा मजदूर की संदिग्धावस्था में मौत की खबर हुई है.

उन्होंने मजदूर की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा है कि यूनियन का प्रतिमंडल मौके पर जाकर पीड़ित परिवार से मिलेगा तथा सम्पूर्ण वस्तुस्थिती से अवगत होते हुए आगे की कार्रवाई के लिए कदम बढ़ाएगा. वहीं जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से जो भी न्योचित सहायता अनुमन्य होगा उसे पीड़ित परिवार को दिलाने में मदद की जाएगी.

Advertisements