अमेठी में पुत्री से छेड़छाड़ की घटना का बदला लेने के लिए एक पिता इतना अंधा हो गया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से युवक की हत्या कर दी. यह सनसनीखेज वारदात अमेठी जनपद के थाना जामो क्षेत्र के ग्राम अलप सिंह का पुरवा में सामने आई, जिसमें जामो पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर हत्या की गुत्थी सुलझा दी है. पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बाका (धारदार हथियार) भी बरामद कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 21 अप्रैल 2025 को छोटेलाल कोरी पुत्र समई निवासी ग्राम अलप सिंह का पुरवा थाना जामो ने थाने पर लिखित तहरीर दी कि उसके बेटे शिवम कुमार कोरी की हत्या कर दी गई है. तहरीर में बताया गया कि शिवम को रितेश सिंह के मुर्गी फार्म पर बुलाकर विकास यादव उर्फ सूरज पुत्र बिहारी लाल एवं मान सिंह पुत्र ओमकार बहादुर सिंह उर्फ भुलई, निवासीगण अलप सिंह का पुरवा व दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने उसके गले और सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए. घायल अवस्था में शिवम को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई.घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना जामो में मु0अ0सं0 83/25 धारा 103(1) बीएनएस व 3(2)v SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.मान सिंह ने पुलिस को बताया कि करीब 7-8 महीने पहले शिवम ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसके संबंध में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। बावजूद इसके शिवम द्वारा उसकी पुत्री को परेशान किया जा रहा था, जिससे मोहल्ले में उसकी बदनामी हो रही थी। इसी कारण उसने शिवम को जान से मारने की योजना बनाई। उसने अपने साथी विकास यादव से मदद मांगी और दोनों ने मिलकर साजिश रची कि शिवम को रितेश के मुर्गी फार्म पर बुलाकर शराब पिलाई जाए और नशे की हालत में उसकी हत्या कर दी जाए.
योजना के अनुसार, विकास यादव ने शिवम को फार्म पर बुलाकर शराब पिलाई और जब वह नशे में धुत होकर सो गया, तब मान सिंह ने अपने कार्यस्थल रवि के मुर्गी फार्म (जो पास में ही स्थित है) से बाका उठाकर शिवम पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. गंभीर रूप से घायल शिवम को मरा समझकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने मान सिंह की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बाका को फार्म के पास स्थित झाड़ियों से बरामद कर लिया है।
पुलिस अब इस मामले में धारा 61(2) की भी बढ़ोतरी कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है.