सीधी जिले के टिकरी चौकी अंतर्गत ग्राम टिकरी में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरा बाइक चालक मौके से अपनी बाइक समेत फरार हो गया.
घायल युवक की पहचान बख्शीश सिंह के रूप में हुई है, जो अपने घर के निर्माण के लिए सीमेंट लेने बाजार जा रहा था. जानकारी के अनुसार, सीमेंट का ऑर्डर देखकर वह वापस घर लौट रहा था कि तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे एक अन्य बाइक चालक ने उसे सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बख्शीश सिंह सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया.
घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी और घायल युवक को जिला अस्पताल सीधी पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार, बख्शीश सिंह को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
वहीं घटना की जानकारी मिलने पर टिकरी चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. टक्कर मारने वाला बाइक चालक घटनास्थल से भाग निकला है और उसकी तलाश की जा रही है.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी बाइक चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित को उचित सहायता प्रदान की जाए. यह हादसा एक बार फिर क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और लापरवाही से ड्राइविंग के गंभीर परिणामों की ओर इशारा करता है.