जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमले में 20 लोगों की मौत की आशंका है, जबकि दस से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. कर्नाटक के शिवमोगा जिले एक शख्स की पहलगाम हमले में मौत हो गई है, जो अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए यहां पहुंचे थे. पीड़ित मंजूनाथ अपनी पत्नी पल्लवी और अपने छोटे बेटे के साथ घाटी गए थे.
‘जाओ, मोदी को बता देना’
पल्लवी ने हमले के भयानक मंजर को याद करते हुए बताया, ‘हम तीन लोग- मैं, मेरे पति और हमारा बेटा कश्मीर गए थे. मुझे लगता है कि हमला दोपहर 1.30 बजे के आसपास हुआ. हम पहलगाम में थे. वह मेरी आंखों के सामने मौके पर ही मर गए.’ पल्लवी ने कहा कि यह अभी भी एक बुरे सपने जैसा लगता है.’ पल्लवी ने बताया कि हमले के तुरंत बाद स्थानीय नागरिक उनकी मदद के लिए आगे आए और तीन स्थानीय लोगों ने उनकी जान बचाई.
पति का शव वापस लाने की मांग
उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे सुनिश्चित करें कि उनके पति का शव जल्द से जल्द शिवमोगा वापस लाया जाए. उन्होंने कहा कि शव को आसानी से नीचे नहीं लाया जा सकता, इसे हवाई मार्ग से ले जाने की जरूरत है. हम चाहते हैं कि शव तुरंत वापस लाया जाए.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक्स पर एक पोस्ट में हमले की निंदा की. उन्होंने लिखा, ‘कन्नड़ लोग इस चौंकाने वाली घटना के पीड़ितों में से हैं. खबर मिलने पर, मैंने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई और मुख्य सचिव और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा की. मैंने दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर से भी बात की है.’ उन्होंने लिखा, ‘हम घटनाक्रम पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं, सभी ज़रूरी मदद दी जाएगी. कृपया आश्वस्त रहें, कर्नाटक सरकार प्रभावित लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है.’
अमित शाह कश्मीर रवाना
पहलगाम में दोपहर करीब 3 बजे आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें काफी लोगों के हताहत होने की आशंका है. मार्च में हुई बर्फबारी के बाद सैकड़ों की तदाद में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. ऐसे में पहलगाम के एक पहाड़ के टॉप पर ट्रैकिंग के लिए पर्यटक जाते हैं. यहीं जंगलों में छुपे आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है. इस हमले में पर्यटकों के अलावा घोड़ों की भी मौत हुई है.
आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब की यात्रा के बीच हालात की जानकारी ली है. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को तत्काल घटनास्थल का दौरा करने के लिए निर्देश दिए थे. इसके बाद अमित शाह जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो चुके हैं और वहां जाकर सुरक्षा एजेंसियों के साथ हाई लेवल मीटिंग करने वाले हैं. इसके अलावा गुरुवार को एनआईए की टीम भी पहलगाव पहुंचकर हमले की जांच करेगी.