मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से जल्द ही मुख्य बिरहोर बस्ती तक जाने हेतु सड़क और पुलिया निर्माण, पानी की समस्या, मोबाइल नेटवर्क टावर की समस्या दूर होगी. इसके लिए कलेक्टर को मुख्यमंत्री साय ने निर्देश भी दिया है. यह जनहित का कार्य पद्म श्री जगेश्वर यादव के प्रयास से संभव होता दिखाई दे रहा है.
ज्ञात हो कि मंगलवार की सुबह पद्मश्री जगेश्वर यादव ग्राम बेहराखार पंचायत के बिरहोर बस्ती शंकर नगर पहुंचे. यहां उनके द्वारा निवासरत कुल 30 बिरहोर परिवार की कुशलता जानने का प्रयास किया गया और उनकी समस्या जान उसका निदान जल्द कराए जाने की बात कही. इसी दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पद्मश्री जगेश्वर यादव को फोन आया. जिसमें मुख्यमंत्री ने बिरहोर जाति के लोगों से फोन पर बात कराने की बात जगेश्वर यादव से कही. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री साय को बताया कि बिरहोर निवासरत बस्ती में मुख्य बिरहोर बस्ती तक जाने हेतु सड़क और पुलिया निर्माण, पानी की समस्या, मोबाइल नेटवर्क टावर की गंभीर समस्या है. इसका समय पर निदान आवश्यक है, जिसे सुन मुख्यमंत्री ने जल्द निराकरण का आश्वासन दिया और कहा कि इस मामले में कलेक्टर जशपुर को अवगत कराया जाए. जगेश्वर यादव ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह भी इस मामले में कलेक्टर जशपुर को कह दें, जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि कलेक्टर से कह कर इसका जल्द निदान कराया जायेगा.