सागर : जिले के घूघस गांव में एक परिवार में विवाह की खुशियां मातम में बदल गई. यहां तीन दिन पहले शादी के बाद ससुराल पहुंची दुल्हन की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई.
दरअसल घूघस गांव निवासी राजकिशोर विश्वकर्मा का विवाह बीते 17 अप्रैल को वर्षा पिता सीवु दाना, निवासी जिला दुमका, (झारखंड) से सम्पन्न हुआ था. विवाह के बाद दूल्हा और परिवार दुल्हन लेकर गांव पहुंचा औ आज दुल्हन वर्षा की अचानक मौत हो गई.
दुल्हन की मौत के बाद 22 अप्रैल को घटना की सूचना सुसराल पक्ष के परिजनों के द्वारा पुलिस को दी गई, और मृतिका को अस्पताल लाया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच प्रारंभ की.
मौके पर थाना प्रभारी एवं तहसीलदार योगेन्द्र चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा और घटनाक्रम की जांच शुरू की है.
दुल्हन की मौत किन परिस्थितियों में हुई यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है घटना के बाद मायके और ससुराल पक्ष के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है, पुलिस ने मामले को जांच में लिया है.