मऊगंज: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से डॉक्टर गंभीर रूप से घायल, पैर की सर्जरी के बाद ICU में किया गया भर्ती

मऊगंज : मऊगंज कस्बे के वार्ड क्रमांक 11 घूरेहटा में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार डॉक्टर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल डॉक्टर की पहचान संतोष कुमार मिश्रा के रूप में हुई है, जो कॉलेज से घर लौटते समय हादसे का शिकार हुए.

Advertisement

 

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा दोपहर 1 बजे के आसपास हुआ, जब डॉक्टर मिश्रा अपने घर के नजदीक पहुंचे ही थे. इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में डॉक्टर मिश्रा के दाहिने पैर में गंभीर चोटें आईं, जिससे वे मौके पर ही गिर पड़े.

 

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और डॉक्टर को उपचार के लिए मऊगंज के गुरु वशिष्ठ हॉस्पिटल पहुंचाया. डॉक्टरों की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनके घायल पैर की सर्जरी की, जिसमें रॉड डाली गई है. फिलहाल डॉक्टर संतोष मिश्रा को आईसीयू में भर्ती किया गया है और चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.

 

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण लगाने और कस्बे में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों. हादसे के बाद क्षेत्र में आक्रोश और चिंता का माहौल है.

Advertisements