रीवा : रिटायर्ड फौजी रिश्वत देने नोट से भरी अटैची लेकर जनसुनवाई में पहुंचा, अधिकारियों की फटी रह गईं आंखे

रीवा: त्योंथर तहसील निवासी एक रिटायर्ड फौजी अनोखे अंदाज में प्रदर्शन करते हुए अपनी शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा. उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. उसके हाथ में नारियल और फूल थे, जबकि गले में रिश्वत के बजट से भरा सूटकेस लटका हुआ था.

Advertisement

जब रिटायर्ड फौजी ने सूटकेस खोला तो सभी दंग रह गए. रिश्वत के सूटकेस में फौजी की सारी जमा पूंजी और उसकी पत्नी के जेवर थे. पीड़ित फौजी का आरोप है कि गांव के दबंगों ने उसे उसकी निजी जमीन पर खेती नहीं करने दी और बाद में उसकी पुश्तैनी जमीन को सरकारी जमीन बना दिया. सरकारी अधिकारी बिना रिश्वत के सुनते ही नहीं. जिसके चलते उसे रिश्वत का सूटकेस लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय आना पड़ा.

 

त्योंथर तहसील के मालपार गांव निवासी योगेश कुमार तिवारी सेना से रिटायर्ड फौजी हैं. कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे पीड़ित रिटायर्ड आर्मी जवान ने आरोप लगाते हुए कहा कि ”वह एक साल पहले ही रिटायर हुआ है. पिछले 10 सालों से वह अपनी ही पुश्तैनी जमीन के लिए संघर्ष कर रहा है. पहले गांव के दबंगों ने उसे उसकी जमीन पर खेती नहीं करने दी और अब उसकी पुश्तैनी जमीन को सरकारी जमीन बना दिया है. इसकी शिकायत कई बार तहसील स्तर से लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय तक की गई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई.” रिटायर्ड आर्मी जवान योगेश तिवारी ने आरोप लगाया कि ”गांव का दबंग विद्याधर शुक्ला आपराधिक प्रवृत्ति का है. उसने निजी लाभ के लिए अफसरों से सांठगांठ कर ली, जिसके बाद उसकी पुश्तैनी जमीन को सरकारी जमीन बना दिया गया. पिछले 10 सालों से वह अपनी जमीन के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है.

इसकी शिकायत कई बार अफसरों से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़ित ने कलेक्टर से मांग की है कि त्योंथर तहसील के अफसरों को छोड़कर अन्य अफसरों की टीम बनाकर मामले की जांच कराई जाए और जमीन की पैमाइश कराकर मामले का निपटारा कराया जाए.

 

बिना रिश्वत लिए अधिकारी काम नहीं करते’

रिटायर्ड सिपाही योगेश तिवारी ने बताया कि “बिना रिश्वत लिए अधिकारी काम नहीं करते. जिसके चलते वह रिश्वत का बजट वाला सूटकेस लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा है. उसके सूटकेस में उसकी पत्नी के सारे सोने के जेवर और उसकी जिंदगी भर की जमापूंजी है. जो भी उसका काम करवाएगा, वह उसे यह सूटकेस सौंप देगा. क्योंकि वह जमीन उसके लिए सिर्फ पुश्तैनी जमीन नहीं बल्कि उसकी धरती मां है. वह अपनी धरती मां के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार है. सूटकेस में रखा पैसा और सोना उसके लिए कोई मायने नहीं रखता.”

Advertisements