वक्फ सुधार जनजागरण अभियान की कार्यशाला कुचामनसिटी में संपन्न, प्रदेश मंत्री अजीत मांडण रहे मुख्य वक्ता

कुचामन: वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत नागौर देहात की कार्यशाला कुचामनसिटी में  आयोजित की गई. इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा प्रदेश मंत्री अजीत मांडण ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नागौर देहात जिलाध्यक्ष सुनीता माहेश्वरी ने की.

Advertisement

इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉ. मनोज राजोरिया, डीडवाना पूर्व प्रत्याशी जीतेंद्र जोधा, लाड़नू विद्यानाशसभा के पूर्व प्रत्याशी करणी सिंह, ज़िला पदाधिकारीगण, मंडल अध्यक्ष, वक्फ सुधार जागरण समिति के मंडल संयोजक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

विपक्ष के भ्रम को दूर करने के लिए जनजागरण जरूरी — सुनीता माहेश्वरी

भाजपा नागौर देहात जिलाध्यक्ष सुनीता माहेश्वरी ने कार्यशाला में उपस्थित लोगों को वक्फ संशोधन अधिनियम से मुस्लिम समाज को होने वाले लाभों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 5 मई तक मंडल स्तर पर इस अभियान को चलाया जाएगा ताकि विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर किया जा सके.

वक्फ बोर्ड को मजबूत करने के लिए हुए संशोधन — अजीत मांडण

मुख्य वक्ता अजीत मांडण ने कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य वक्फ बोर्ड को कमजोर करना नहीं, बल्कि इसे और सशक्त बनाना है. उन्होंने कहा कि संशोधित कानून के माध्यम से भाजपा सरकार वक्फ़ प्रॉपर्टियों को अवैध कब्जों से मुक्त कराएगी और जरूरतमंद मुस्लिम समुदाय को उनका हक दिलवाएगी.

भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम — जीतेंद्र जोधा

भाजपा नेता जीतेंद्र जोधा ने कहा कि वक्फ बोर्ड वर्षों से भ्रष्टाचार का केंद्र बना हुआ था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच से अब यह प्रॉपर्टी जरूरतमंदों के काम आ सकेगी.

मुस्लिम समाज के विकास का रास्ता साफ — तस्लीम आरिफ

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष तस्लीम आरिफ ने कहा कि अब देश में मुस्लिम समाज के विकास को कोई रोक नहीं सकता.

महिलाओं की सहभागिता महत्वपूर्ण — अय्यूब शेख

कार्यक्रम के संयोजक पार्षद अय्यूब शेख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास” विज़न की सराहना की और कहा कि इसमें महिलाओं की भागीदारी को विशेष महत्व दिया जा रहा है.

कार्यशाला के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि केंद्र सरकार मुस्लिम समाज के हक में काम कर रही है और वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Advertisements