जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में ओडिशा का एक पर्यटक भी मारा गया. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस हमले में करीब 26 लोगों की जान चली गई है. बताया जा रहा है कि हमले के वक्त ओडिशा के बालासोर निवासी प्रशांत सत्पथी को गोली लग गई.
एजेंसी के मुताबिक, मृतक के बड़े भाई सुशांत सतपथी ने बताया, “हमें दोपहर करीब 3 बजे जानकारी मिली. जब हमने टोल-फ्री नंबर पर कॉल किया, तो उन्होंने हमें केवल मेरे छोटे भाई की मौत की खबर दी गई. मुझे अपने छोटे भाई की पत्नी या मेरे भतीजे के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वे कहां हैं. एक अतिरिक्त डीएसपी ने मुझसे संपर्क किया है.”
छुट्टियां मनाने गया था परिवार
मृतक अपनी पत्नी प्रियदर्शिनी सत्पथी और अपने आठ साल के बेटे के साथ छुट्टियां मनाने गए हुए थे और आतंकी हमले का शिकार हो गए. जब संदिग्ध आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक समूह पर गोलीबारी की, तो पीड़ित परिवार सुंदर बैसरन घाटी की सैर कर रहा था, जिसे ‘मिनी स्विटजरलैंड’ के नाम से जाना जाता है. अचानक हुई अफरातफरी में प्रशांत को गोली लग गई, जिससे उसकी पत्नी और बेटा सदमे में हैं. इस घटना ने उसके परिवार को संकट में डाल दिया है.
हमले के बाद इंडियन आर्मी, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों सहित सुरक्षा बल तुरंत इलाके को सुरक्षित करने के लिए आगे बढ़े. हमलावरों का पता लगाने के लिए एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया. हेलीकॉप्टरों का उपयोग करके निकासी की कोशिशें की गईं और स्थानीय निवासियों ने पीड़ितों को ऊंचाई वाले घास के मैदानों से ले जाने में सहायता की.
पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटे संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. अधिकारियों ने इसे हाल के वर्षों में इस इलाके में नागरिकों पर हुए सबसे भीषण हमलों में से एक बताया है.