पहलगाम आतंकी हमला: एयर इंडिया ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, 2 एक्स्ट्रा फ्लाइट्स का किया ऐलान

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 30 लोगों की मौत हो गई है. ये हमला साल 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद कश्मीर घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है. दहशतगर्दों की इस कायराना हरकत से देशभर में नाराजगी है. इस बीच एयर इंडिया ने एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए, एयर इंडिया बुधवार, 23 अप्रैल को श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो अतिरिक्त फ्लाइट्स संचालित करेगी.

Advertisement

एयर इंडिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें कहा गया है ‘एयर इंडिया बुधवार, 23 अप्रैल को श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो अतिरिक्त फ्लाइट्स संचालित करेगी. इसमें से एक श्रीनगर से दिल्ली के लिए सुबह 11:30 बजे रवाना होगी और दूसरी श्रीनगर से मुंबई के लिए दोपहर 12:00 बजे रवाना होगी’. इन फ्लाइट्स की बुकिंग अभी से शुरू हो चुकी है.

इन नंबरों से ले सकते हैं जानकारी

एडवाइजरी में ये भी कहा गया है ‘श्रीनगर से आने-जाने वाली हमारी सभी अन्य फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय के मुताबिक चलती रहेंगी. ज्यादा जानकारी के लिए 011 69329333, 011 69329999 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है’. ऐसे में जो भी यात्री सफर करने वाले हैं वो जानकारी ले सकते हैं.

पहलगाम के बायसरन घाटी में हुआ हमला

दरअसल मंगलवार (22 अप्रैल)को पहलगाम के बायसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं खबर ये भी है कि जिन लोगों की मौत हुई है उनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. इनमें एक इजरायल और एक इटली का नागरिक है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

कश्मीर में पूर्ण बंद का आह्वान

इस बीच घाटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. वहीं इस आतंकी हमले को लेकर घाटी में कई जगहों पर कैंडिल मार्च निकालकर विरोध जताया जा रहा है. हर कोई दहशतगर्दों की इस कायराना हरकत की निंदा कर रहा है. वहीं कश्मीर ज्यूरिस्ट बार एसोसिएशन ने विरोध और सामूहिक शोक के प्रतीक के रूप में आज 23 अप्रैल 2025 को पूरे कश्मीर में पूर्ण बंद का आह्वान किया है.

Advertisements