पति हार्ट तो पत्नी टीबी की पेसेंट, बुजुर्ग दंपित ने एक साथ लगा ली फांसी; फंदे से लटकता मिला शव

मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. यहां बीमारी और घरेलू कलह से परेशान एक बुजुर्ग दंपति ने अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह जब काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो बेटे ने दरवाजा तोड़ा. अंदर दोनों फांसी के फंदे से लटकते मिले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए दोनों बुजुर्ग दंपति के शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सुपुर्द करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान मझगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगुली गांव निवासी राजकुमार पटेल (82) और उनकी पत्नी पार्वती बाई (78) के रूप में हुई. दोनों ने अपने घर में किचन की खिड़की से स्टूल रखकर नायलॉन की रस्सी के सहारे एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बुजुर्ग राजकुमार पटेल हृदय रोग से ग्रसित थे, जबकि उनकी पत्नी टीबी की बीमारी से पीड़ित थीं.

कुछ दिनों पहले ही दोनों जबलपुर से इलाज करवाकर गांव लौटे थे. घटना के वक्त घर में दोनों अकेले थे, क्योंकि उनका छोटा बेटा, जो उनके साथ ही रहता था और खेती करता था, काम से बाहर गया हुआ था. मंगलवार सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो बेटे ने खिड़की से झांक कर देखा, जहां माता-पिता के शव फांसी पर झूलते मिले. इसके बाद उसने दरवाजा तोड़कर अन्य लोगों को सूचना दी.

फॉरेंसिक टीम कर रही जांच

पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा किया गया और पोस्टमार्टम के लिए सिहोरा सिविल अस्पताल भेजा. एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी. वह भी पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट होगा.

बहू के साथ नहीं थे अच्छे संबंध

इस घटना में एक और गंभीर पहलू सामने आया है, वो है पारिवारिक कलह. जानकारी के अनुसार, मृत दंपति की छोटी बहू से उनके संबंध अच्छे नहीं थे और आए दिन घर में विवाद होते रहते थे. इससे बुजुर्गों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता था. बुजुर्ग दंपति के दो बेटे हैं, जिनमें से एक बड़ा बेटा जबलपुर में रहता है, जो आर्मी से हाल ही में सेवानिवृत्त हुआ है. इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है. पुलिस आत्महत्या के पीछे की असली वजह जानने के लिए सभी संबंधित पक्षों से पूछताछ कर रही है.

Advertisements
Advertisement