बिजनौर : दर्द, तड़प, बेचैनी, खौफ… जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसारन वन क्षेत्र में हुए भयावह आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस पार्टी के बिजनौर सोशल मीडिया विभाग के जिला अध्यक्ष अरमान सैफी ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक घटना नहीं देश की आत्मा पर हमला है, आतंकियों ने प्लानिंग के साथ इस कायराना हरकत को अंजाम दिया. जिन्होंने मासूमों को धर्म पूछकर मारा है वो और उनके आका यह सुन ले की कोई धर्म ऐसी दरिंदगी की इजाजत नहीं देता है.
अरमान सैफी ने कहा कि जब मैने वहां की खौफनाक घटना की वीडियो देखी तो मेरा दिल कांप उठा, जिसमें एक पत्नी चीख चीख कर कहती है कि मेरे पति को मार दिया गया है, एक मां कहती है कि मेरे बच्चे को छोड़ दो, कई लोग अपने परिवार के साथ वहां पर पिकनिक मनाने गए हुए थे, कई कपल शादी के बाद घूमने वहां पर गए हुए थे, लेकिन उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हमारे देश पर हमला किया गया है, मानवता पर हमला किया गया है, इंसानियत को खत्म करने वाला हमला किया गया है.
अरमान सैफी ने सरकार से यह गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उन आतंकवादियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए, इस हमले के पीछे जो कोई भी है उसके ऊपर इतनी सख्त कार्रवाई की जाए कि उनकी आने वाली नस्ल भी हिंदुस्तान के ऊपर उंगली उठाने पर भी कांप उठे. अरमान सैफी ने यह भी कहा कि इतनी बड़ी तैयारी के साथ आतंकी हमारे देश में दाखिल हुए और खुफिया एजेंसियों को फिर से कुछ क्यों पता नहीं चल सका.
उन्होंने पुलवामा की तरह फिर से इस घटना को चूक बताया है उन्होंने कहा है कि इस पूरी घटना की भी बारीकी से जांच की जाए और जो कोई भी इस घटना में दोषी पाया जाए उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही उन्होंने पहलगाम के इस हमले में मारे गए 28 लोगों के परिवार वालों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और जो लोग इस हमले में घायल हुए हैं उनके शीघ्र ही स्वस्थ होने की अल्लाह से दुआ की.