सोनभद्र के रेणुकूट में दर्दनाक सड़क हादसा: कार की टक्कर से हिंडाल्को कर्मी गंभीर रूप से घायल

सोनभद्र : रेणुकूट में आज सुबह लगभग 8:30 बजे स्थानीय नॉनसेन रेस्टोरेंट के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात कार चालक ने हिंडाल्को कारखाने के एल्युमिना प्लांट में कार्यरत शशिकांत मिश्रा को टक्कर मार दी. मिश्रा हिंडाल्को के क्वार्टर नंबर एच/31211 में रहते हैं. दुर्घटना में शशिकांत मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें सिर और पैर में गहरी चोटें आई हैं. सर में गंभीर चोट लगने से काफी खून बह गया है.

 

घटना की सूचना मिलते ही टीम निशा बबलू सिंह के सदस्य डब्लू सिंह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने तत्परता दिखाते हुए मिश्रा को प्राथमिक उपचार प्रदान किया और उन्हें तत्काल हिंडाल्को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. इसके साथ ही, टीम के सदस्यों ने मिश्रा जी के परिवारजनों को भी दुर्घटना की सूचना दी, जिसके बाद वे अस्पताल पहुंच गए हैं.

टीम निशा बबलू सिंह के सदस्य डब्लू सिंह ने लोगों से अपील की है कि यदि यह खबर जनहित में सही लगे तो इसे साझा करें. सभी ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि शशिकांत मिश्रा जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौटें.

Advertisements
Advertisement