शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में शादीशुदा महिलाओं के आपस में शादी करने की जिद का अनोखा मामला सामने आया है। हरियाणा के हिसार में रहने वाली महिला पति को तलाक दे चुकी है। मंगलवार को उस समय हंगामा हो गया, जब शिवपुरी की महिला कोर्ट परिसर में पहुंचकर पति को तलाक की जिद करने लगी।
मारपीट के बाद मामला थाने पहुंचा, तो पुलिस ने महिला का समझाया, जिसके बाद महिला ने पति को व्यवहार में सुधार के लिए एक माह का अल्टीमेटम दिया है। सुधार ने होने पर वह दोबारा हरियाणा की महिला के साथ जाकर रहेगी। उसके साथ शादी भी करेगी।
ये है पूरा मामला
शिवपुरी जिले के बैराड़ में रहने वाली प्रीति (परिवर्तित नाम) इंटरनेट मीडिया पर हरियाणा के हिसार जिले की राखी (परिवर्तित नाम) के संपर्क में आई। दोनों में दोस्ती इस हद तक बढ़ गई कि एक-दूसरे के घर आने जाने लगीं। चार माह पहले प्रीति हरियाणा गई, तो वापस नहीं आई। पता चला कि दोनों वहां किसी आश्रम में पति-पत्नी बनकर साथ रहती हैं।
शिवपुरी से पति व परिजन पहुंचे। उसको समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने जाने से इंकार कर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए तलाक मांग लिया। आखिर हाल ही में परिजन ने तलाक के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने के बहाने उसे शिवपुरी बुलाया। यहां समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी।
सोमवार की रात अचानक से हरियाणा से राखी भी बैराड़ पहुंच गई। उसने भरोसा दिलाया कि वह प्रीति को हमेशा के लिए छोड़ देगी। इसकी लिखा पढ़ी करवाने शिवपुरी कोर्ट पर चलो। परिजन मंगलवार की दोपहर प्रीति व राखी को लेकर कोर्ट पहुंचे, लेकिन कोर्ट परिसर में दोनों महिलाएं बदल गईं। एक साथ रहने की जिद करने लगीं।
इस पर विवाद हुआ और प्रीति के परिजन ने दोनों की मारपीट कर दी। मामला महिला थाने तक पहुंच गया। महिला थाने में प्रीति ने कहा कि राखी ने पति से तलाक ले लिया है। अब वह भी पति से तलाक लेना चाहती है। उसके बाद वह दोनों शादी करेंगे।
आखिर महिला थाने में चार घंटे तक चली काउंसलिंग के बाद राखी हरियाणा वापस चली गई। प्रीति इस शर्त पर मानी है कि अगर पिता का व्यवहार उसके प्रति बदल जाता है, तो वह उसके साथ रहने पर विचार करेगी, वरना एक महीने बाद वह उससे तलाक लेकर अपना जीवन अपने हिसाब जिएगी। इस बात पर दोनों पक्षों में रजामंदी हो गई है।
पति-पत्नी साथ रहने को तैयार
दोनों पक्षों की काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान पति-पत्नी एक साथ जाने को तैयार हो गए। दोनों अब इस शर्त पर साथ गए हैं कि एक महीने में व्यवहार में परिवर्तन लाना होगा।