‘पहलगाम आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान के आतंकवादी’, क्रिकेटर सुरेश रैना का द‍िल टूटा, बोले- न्याय जरूर मिलेगा

Suresh Raina on Pahalgam terror attack: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के पहलगाम में मौजूद पर्यटन स्थल बैसरन घाटी में मंगलवार दोपहर में आतंकी हमला हुआ. जहां आतंकवाद‍ियों ने पर्यटकों को न‍िशाना बनाया. दोपहर 2.45 बजे करीब छह आतंकी पहुंचे और अलग-अलग जगहों पर अटैक कर दिया. आतंकियों ने वहां मौजूद 45 पर्यटकों के समूह पर गोलियां बरसाईं. इनमें 26 टूरिस्ट की मौत हो गई.

Advertisement

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अब कमेंटेटेर सुरेश रैना ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपनी प्रत‍िक्रिया दी. रैना ने अपने पोस्ट में लिखा- आज कश्मीर में पहलगाम पर हुए आतंकी हमले से दिल बहुत दुखी हूं . मैं पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा किए गए इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं. भारत अपनी बहादुर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ आतंकवाद के खिलाफ एकजुट खड़ा है. न्याय जरूर मिलेगा.

सुरेश रैना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बोलते हैं. चाहे सेना का समर्थन हो, या आतंकवाद के खिलाफ आवाज, उन्होंने कई बार अपने विचार बेझिझक सामने रखे हैं.

रैना के अलावा अन्य क्रिकेटर्स भी इस आतंकी हमले पर आहत दिखे. शुभमन गिल, गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल, आकाश चोपड़ा, मनोज तिवारी, युवराज सिंह, ईशांत शर्मा, इरफान पठान जैसे क्रिकेटरों ने इस हमले की निंदा की. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि जो लोग इस हमले के पीछे हैं, उन्हें सजा जरूर मिलेगी.

रैनाबाड़ी से ताल्लुक रखते हैं सुरेश रैना…
सुरेश रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में एक कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था. उनके परिवार की असली जड़ें जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के इलाके रैनावाड़ी से जुड़ी हुई हैं. यही कारण हैं कि सुरेश रैना का सरनेम भी रैनावाड़ी से आया हुआ है. साल 1990 के आसपास जब कश्मीर से कश्मीरी पंडितों का पलायन हुआ, तब रैना का परिवार भी वहां से मुरादनगर आ गया था. उनके पिता, त्रिलोकचंद रैना, सेना से जुड़े थे और एक आयुध कारखाने (ordnance factory) में काम करते थे. उनकी मां परवेश रैना गृहिणी हैं. इस तरह सुरेश रैना का जन्म भले ही उत्तर प्रदेश में हुआ हो, लेकिन उनके परिवार की जड़ें कश्मीर से गहराई से जुड़ी हैं.

Advertisements